in

गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल के सीबीएसई 12वीं में अक्षत ने 98.6 और शिवांशु ने 98 फीसदी अंक

गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल के सीबीएसई 12वीं में अक्षत ने 98.6 और शिवांशु ने 98 फीसदी अंक

गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल के सीबीएसई 12वीं में अक्षत ने 98.6 और शिवांशु ने 98 फीसदी अंक

बच्चों ने चमकाया स्कूल का नाम, निदेशक बीएस सैनी और प्रधानाचार्या देवेंद्र कौर साहनी ने दी बधाई

गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल के अक्षत सिंघल ने सीबीएसई की 12वीं की परीक्षा में 98.6% अंक प्राप्त कर पूरे प्रदेश में स्कूल का नाम चमकाया है।

इस बारे में जानकारी देते हुए प्रिंसिपल दविंदर कौर साहनी ने बताया कि अक्षय के बाद शिवांशु धीमान एवं हितेश धीमान ने क्रमशः 98% एवं 97.8% अंक प्राप्त कर विद्यालय को गौरवान्वित किया।

Bhushan Jewellers Dec 24

उन्होंने कहा कि 22 जुलाई को CBSE द्वारा कक्षा 12 वीं का परिणाम उद्घोषित हुआ है जिसके रिज्लट के चलते विद्यालय में हर्ष की लहर दौड़ पड़ी खुशी की बात यह है कि 251 विद्यार्थी इस परीक्षा में सम्मिलित हुए इनमें से 15 विद्यार्थियों ने 90% से अधिक अंक प्राप्त किए।

90% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों के नाम…

4. शिवांशु धीमान 98
5. हितेश धीमान 97.8
6. कार्तिक वर्मा 95.2
7. रियान गुप्ता 94.8
8. प्रभजोत कौर 94.8
9. प्रभजोत कौर 93.8
10. अनिका शर्मा 93.8
11. देवांशु 92.8
12. शुभम 91.8
13. शिवांगी 91.8
14. ओमिशा लांबा 90.8
15. क्षितिज चुग 90

Subject Highest Marks

MATHS 100
BIOLOGY 100
COMP. SC. 100
MUSIC 100
PHYSICS 99
CHEMISTRY 99
BUSINESS STDS. 99
ENGLISH 96
ACCOUNTANCY 96
ECONOMICS 96
PHYSICAL EDUCATION 98
POLITICAL SCIENCE 98
HISTORY 95

विद्यार्थियों के इस परीक्षा परिणाम के लिए विद्यालय के डायरेक्टर बीएस सैनी एवं विद्यालय की प्रधानाचार्या दविंदर कौर साहनी ने सभी विद्यार्थियों अभिभावकों एवं अध्यापकों को बहुत बधाई दी।

विद्यालय की प्रधानाचार्या ने बताया कि कोविड महामारी के कारण विद्यालय लंबे समय तक बंद रहा इसके बावजूद सभी अध्यापकों ने ऑनलाइन शिक्षा के माध्यम से अपना सर्वश्रेष्ठ दिया।

बता दें कि हाल ही में आईआईटी जेईई की मुख्य परीक्षा में अति उत्तम परसेंटाइल लेकर विद्यालय का नाम रोशन किया। इनसे आगे भी बहुत अपेक्षा है।

Written by newsghat

शिलाई में दलित महिला को डंडों से पीटा, महिला ने रो रो कर सुनाई दास्तान

शिलाई में दलित महिला को डंडों से पीटा, महिला ने रो रो कर सुनाई दास्तान

द स्कॉलर्स होम स्कूल के 12वीं सीबीएसई में सोहम नॉन मेडिकल में 95.8 फीसदी अंक लेकर अव्वल

द स्कॉलर्स होम स्कूल के 12वीं सीबीएसई में सोहम नॉन मेडिकल में 95.8 फीसदी अंक लेकर अव्वल