

गुरू गोबिंद सिंह जी राजकीय महाविद्यालय पांवटा साहिब में SFI की कार्यकारिणी का गठन

गुरू गोबिंद सिंह जी राजकीय महाविद्यालय पांवटा साहिब में SFI ने पांवटा साहिब में इकाई सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस सम्मेलन के दौरान संगठन की नई कमेटी का गठन किया गया।
नई कार्यकारिणी में 29 सदस्यों की कमेटी व 19 सदस्यी सचिवालय समिति का गठन हुआ। सम्मेलन में दविंद्र सहोता को प्रधान व सुमित कुमार को सचिव चयनित किया गया।

इसके साथ ही छात्रा उपसमिति का भी गठन हुआ इसमें संयोजक के रूप में रवनीत कौर को चुना गया व तनिष्का और शीतल को उप समिति का सह संयोजक चुना गया।इसके अलावा तुषार, रमनप्रीत, अशोक, गगनदीप, प्रभु, गुरप्रीत, साक्षी, अब्बास आदि को महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां सौंपी गई।
सम्मेलन जिला अध्यक्ष कामरेड अमित की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। सम्मेलन की अध्यक्षता करते हुए उन्होंने सम्मेलन में उपस्थित सभी छात्रों को SFI की विचारधारा से अवगत करवाया।






