गूगल मैप की गलती से टूटा पुल पार कर बैठा परिवार, नदी में बही कार – ग्रामीणों ने बचाई जान
हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां गूगल मैप के निर्देशों पर चलते हुए एक परिवार की कार टूटा हुआ पुल पार करने की कोशिश में नदी में बह गई। हादसे में कार सवार चारों लोग बाल-बाल बच गए।
यह मामला नालागढ़ क्षेत्र का है। एक परिवार अपनी बेटी को ऊना में परीक्षा दिलाने जा रहा था। उन्होंने भरतगढ़–कीरतपुर होते हुए ऊना पहुंचने का रास्ता चुना। लेकिन गूगल मैप ने उन्हें नालागढ़ के दभोटा पुल की ओर मोड़ दिया।
दुर्भाग्य से यह पुल वर्ष 2023 में आई भारी बारिश में पूरी तरह टूट चुका है। अब तक इसकी मरम्मत नहीं हुई है। वहां न तो कोई चेतावनी बोर्ड है और न ही बैरिकेड लगाए गए हैं। इस लापरवाही के चलते कार सीधे पुल की ओर बढ़ गई और फिर नदी के बहाव में फंसकर बहने लगी।
कार में चार लोग सवार थे, जिनमें परीक्षा देने जा रही छात्रा भी थी। जैसे ही कार पानी में बहती दिखाई दी, आसपास के ग्रामीण तुरंत हरकत में आए। उन्होंने बहते हुए वाहन का पीछा किया और जान की परवाह किए बिना सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।
सभी यात्रियों को केवल हल्की चोटें आईं, लेकिन हादसा बड़ा हो सकता था। स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर भारी रोष है। उनका कहना है कि टूटा पुल दो साल से वैसा ही पड़ा है, लेकिन न तो प्रशासन ने चेतावनी बोर्ड लगाया और न ही गूगल मैप को अपडेट कराया गया।
ग्रामीणों की मांग है कि प्रशासन और गूगल जैसे तकनीकी प्लेटफॉर्म्स के बीच बेहतर तालमेल होना चाहिए, ताकि भविष्य में ऐसी दुर्घटनाएं रोकी जा सकें। यह घटना लापरवाही और तकनीकी चूक का खतरनाक उदाहरण बनकर सामने आई है।