गौ संरक्षण के लिए दूसरे चरण में होगा आंदोलन तेज…
आमरण अनशन में शामिल होंगे, गौ भक्त गौ पालक
पांवटा साहिब में गौ पालक सचिन ओबाराय ने कहा कि अगले सप्ताह से गौ संरक्षण आंदोलन के दूसरे चरण की शुरुवात कर दी जाएगी। उन्होंने कहा कि उन्होंने 24 घंटे का सांकेतिक भूख हड़ताल की थी।
शनिवार को गौ भक्त सचिन ओबराय, धर्म जागरण मंच जिला सिरमौर के अध्यक्ष शशिपाल चौधरी, प्रदेश मठ मंदिर आयाम के पूर्व प्रमुख नरेंद्र शर्मा ने पत्रकार वार्ता कर कहा कि गौ संरक्षण को लेकर वर्तमान सरकार के प्रयास नाकाफी रहे हैं।
उन्होंने कहा की सरकार के मंत्री गौ संरक्षण पर लाखों के खर्च के आंकड़े पेश कर रहे हैं। जोकि धरातल पर नज़र नही आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि सामने आ रहे आंकड़ों को देखते हुए गौ संरक्षण के नाम पर घोटालों की गंध आ रही आ रही हैं।
वक्ताओं ने कहा कि आगामी सप्ताह में गौ संरक्षण आंदोलन का दूसरा चरण शुरू कर दिया जाएगा। दूसरे चरण में आमरण अनशन की शुरुवात की जाएगी। इस अनशन में बड़ी संख्या में गौ भक्तों से साथ गौ माता भी शामिल होंगी।
उन्होंने शासन व प्रशासन को कड़े शब्दों में चेतावनी दी है कि यदि तत्काल प्रभाव से गौ संरक्षण के लिए प्रभावी कदम न उठाए गए तो सरकार गंभीर परिणाम भुगतने को तैयार रहे।