in

घरवालों को नहीं पसंद था रिश्ता, थाने में रचा ली शादी

घरवालों को नहीं पसंद था रिश्ता, थाने में रचा ली शादी

घरवालों को नहीं पसंद था रिश्ता, थाने में रचा ली शादी

पुलिस ने करा दी थाने में ही शादी, बजरंग बली के मंदिर में भरी मांग, पढ़ें क्या है पूरा मामला

एक साथ जीने मरने की कसम खाने वाले जोड़ों ने नवरात्रि के आखिरी दिन पुलिस ने इस प्रेम जोड़ी की थाने में शादी करवा दिया।

तो ही पुलिस ने लंबे समय से चले दो परिवारों का तकरार भी खत्म कर दिया तथा 9 जोड़ी को आशीर्वाद देकर थाने से रवाना किया। खबर उत्तर प्रदेश के जौनपुर के सरपतहां से है।

क्या है पूरा मामला, आइए जानते हैं

Bhushan Jewellers Dec 24

आपको बता दें कि यह मामला सरपतहां थाना क्षेत्र के पलिया गांव की युवती व करीमपुर बिंद के यशवंत कुमार के बीच का है, दोनों के बीच करीब 3 सालों से प्रेम प्रसंग चल रहा था लेकिन परिवार वाले शादी के लिए राजी नहीं थे, मामला इतना बढ़ गया कि दोनों ने परिजनों के बीच विवाद भी बढ़ गया।

जिसके बाद दोनों प्रेमी युगल थाने पहुंच गए तो वही मामले की गंभीरता को देखते हुए क्षेत्र के कुछ संभवत लोगों पर दोनों के परिजनों को शादी के लिए तैयार किया गया।

पुलिस ने करा दी थाने में ही शादी, बजरंग बली के मंदिर में भरी मांग

आपको बता दें कि थाने के प्रभारी निरीक्षक बृजेंद्र सिंह ने मामले की नजाकत को देखते हुए कहा कि, दोनों प्रेमी जोड़े बालिग है इसलिए रजामंदी से शादी करवाना संभव है।

इसी बीच उन्होंने दोनों परिवार के सदस्यों व क्षेत्र पंचायत प्रमुख विद्या तिवारी के प्रतिनिधि डॉ उमेश चंद्र तिवारी को गांव की कुछ संग्रान्त लोगों के सम्मुख थाने में बजरंगबली मंदिर के सम्मुख दोनों का विवाह करा थाने से विदा कर दिया।

Written by Newsghat Desk

दुनिया की सबसे लंबी महिला होने का खिताब किया अपने नाम

दुनिया की सबसे लंबी महिला होने का खिताब किया अपने नाम

पांवटा साहिब के हरिपुर टोहाना में धान खरीद केंद्र का शुभारंभ…

पांवटा साहिब के हरिपुर टोहाना में धान खरीद केंद्र का शुभारंभ…