Asha Hospital
in

घर जा रहा था राहगीर, रास्ते में कुछ यूं मिली मौत

घर जा रहा था राहगीर, रास्ते में कुछ यूं मिली मौत

घर जा रहा था राहगीर, रास्ते में कुछ यूं मिली मौत

अब पुलिस ने दर्ज किया मामला, छानबीन शुरू

हिमाचल प्रदेश के थाना गांव में सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार एक कार चालक ने गुग्गा माड़ी के पास एक राहगीर को टक्कर मार दी। हादसे के बाद चालक वहां से फरार हो गया है।

Shri Ram

पुलिस के अनुसार विजय राय पुत्र दहारी राम निवासी गांव मुडा डाकघर तखार तहसील अमनौड जिला छपरा बिहार के बयान पर थाने में मामला दर्ज किया गया है।

विजय राय ने शिकायत में कहा की शाम के समय वह और उसका भांजा जनक राज पुत्र राम देव राय गांव ताकिया मेलदी तहसील व जिला छपरा बिहार, बद्दी के तहत थाना गांव में सड़क पर पैदल अपने क्वार्टर डोरियां जा रहे थे तो उसी समय अचानक एक कार गुग्गा माड़ी की तरफ से आई और उसके भांजे को टक्कर मार दी, जिससे वह जख्मी हो गया।

हादसे के बाद मौका पाते ही चालक कार लेकर भाग गया। स्थानीय लोगों की मदद से जनक राज को इलाज के लिए सीएचसी बद्दी ले गए, जहां पर पहुंचते ही डाॅक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। डीएसपी बद्दी नवदीप सिंह ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

Written by Newsghat Desk

हिमाचल में मौसम बदलेगा मिजाज, यहां 5 दिन आंधी के साथ होगी बरसात

हिमाचल में मौसम बदलेगा मिजाज, यहां 5 दिन आंधी के साथ होगी बरसात

गाड़ी से हो रही थी हथियारों की सप्लाई पुलिस ने किया गिरफ्तार

गाड़ी से हो रही थी हथियारों की सप्लाई पुलिस ने किया गिरफ्तार