घर में हुई थी मामूली कहासुनी, युवक ने पावर हाऊस की नहर में लगा दी छलांग…
पांवटा साहिब के समीप यहां पेश आया हादसा, पुलिस कर्मी बने फरिश्ता…
हिमाचल प्रदेश की सीमा पर स्थित पांवटा साहिब के समीप कुल्हाल में पांवटा साहिब के एक युवक के नहर में छलांग लगा दी।
पुलिस सूत्रों के अनुसार 13 दिसंबर को समय करीब एक बजे कुल्हाल निवासी शौकीन द्वारा चौकी को सूचना दी कि एक व्यक्ति टेम्पो स्टैंड कुल्हाल वाले पुल से खारा पावर हाउस जाने वाली नहर में कूद गया है।
सूचना पर चौकी से कांस्टेबल मनदीप गिरी व कांस्टेबल नरेश पंवार को रवाना किया गया। जिन्होंने तत्काल स्थानीय ग्रामीणों की मदद से उस व्यक्ति को नहर से सकुशल बाहर निकाला गया।
मौके पर उक्त व्यक्ति का भाई रामलाल भी आया। जिसने बताया गया कि यह मेरा भाई है। जो आज सुबह घर से यह कहकर आया था कि में घर छोड़कर जा रहा हूं।
उसने बताया कि मेरा भाई कही समय से डिप्रेशन में चल रहा है जिसका इलाज चंडीगढ़ से चल रहा है। कल रात में भी घर मे इसने घर में झगड़ा किया था।
उक्त व्यक्ति को प्राथमिक उपचार हेतु पांवटा साहिब सिविल अस्पताल उसके भाई की सुपुर्दगी में भेजा गया है। युवक की पहचान शूरवीर पुत्र सहदराम निवासी ग्राम कलाथा पोस्ट बढ़ाना थाना सिंघ पूरा हिमाचल प्रदेश के तौर पर की गई है।