in

चाइल्ड लाइन टीम ने पांवटा साहिब का किया दौरा, 9 बच्चों के लिए ऐसे बने फरिश्ते

चाइल्ड लाइन टीम ने पांवटा साहिब का किया दौरा, 9 बच्चों के लिए ऐसे बने फरिश्ते
पांवटा साहिब। मंगलवार को चाइल्डलाइन की टीम सदस्य अंजना व सुरेश पाल द्वारा पांवटा साहिब के कुंजा मतरालियों व रामपुरघाट के बंगालाबस्ती का दौरा किया गया। इस दौरान चाइल्डलाइन टीम के साथ पंचायत प्रधान शिक्षा व बीडीसी सदस्य गुलजार भी मौजूद रहे।
दरअसल टीम द्वारा कुंजा में बंगाला बस्ती के 9 बच्चों की कुंजा स्कूल में एडमिशन करवाई गई ओर उसके बाद रामपुर घाट के बंगाला बस्ती में बच्चो ओर उनके अभिभावकों के साथ टीम द्वारा ओपन हॉउस किया गया, जिसमें टीम द्वारा बच्चो को चाइल्ड लाइन 1098 के बारे में बिस्तार से जानकारी दी गई। साथ ही चाइल्ड लाइन की सेवाओं के बारे में जानकारी दी गई।
इस बीच बच्चो के अधिकारों, बाल विवाह कानून, बाल श्रम कानून, बेगिंग, शिक्षा के महत्व, RTE एक्ट ओर कोरोना वायरस से बचने के उपायों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। टीम द्वारा जिन बच्चों के आधार कार्ड नही बने है, उनकी भी लिस्ट बनाई गई और उन्हें आधार सेवा के बारे में भी जानकारी दी गई।
इसके अलावा जिन बच्चों की स्कूल में एडमिशन नही हुई है, उनके माता पिता को समझाया गया कि वह अपने बच्चों को स्कूल में दाखिल करवाए। टीम इस ओपन हाउस के दौरान 42 बच्चो ओर 32 अभिभावकों से मिली।

Written by

प्रदेश सरकार कमजोर वर्गों के उत्थान के लिए संकल्पबद्ध : CM जयराम

प्रदेश सरकार कमजोर वर्गों के उत्थान के लिए संकल्पबद्ध : CM जयराम

जुगाड़ के सहारे चल रहा सराहां अस्पताल! CM साहब अब आप ही सुन लो पुकार

जुगाड़ के सहारे चल रहा सराहां अस्पताल! CM साहब अब आप ही सुन लो पुकार