in

चीफ इंजीनियर बताकर ठेकेदारों से की थी 57 लाख की ठगी, यहां से दबोचा शातिर आरोपी

चीफ इंजीनियर बताकर ठेकेदारों से की थी 57 लाख की ठगी, यहां से दबोचा शातिर आरोपी

चीफ इंजीनियर बताकर ठेकेदारों से की थी 57 लाख की ठगी, यहां से दबोचा शातिर आरोपी

हिमाचल में ठेकेदारों से 2019 में ठगे थे लाखों, पुलिस ने आरोपी को राजस्थान से किया गिरफ्तार

हिमाचल प्रदेश के कुछ ठेकेदारों से लाखों रुपए की ठगी करने वाले शातिर आरोपी को पुलिस ने राजस्थान से धर दबोचने में कामयाबी हासिल की है। इस शातिर आरोपी ने खुद को राजस्थान अथॉरिटी का मुख्य अभियंता बता कर ठेकेदारों को काम का झांसा देते हुए तकरीबन 57 लाख रुपए की इस ठगी को अंजाम दिया था। अलबत्ता पुलिस आरोपी को राजस्थान से गिरफ्तार कर मामले की जांच कर रही है।

Bhushan Jewellers Dec 24

मामला हिमाचल की राजधानी शिमला से जुड़ा है। ठेकेदारों से ठगी का यह मामला साल 2019 में सामने आया था, लेकिन ठेकेदारों ने इसकी शिकायत शिमला पुलिस में बीते 27 अगस्त 2021 को दर्ज करवाई थी। शिकायत मिलते ही पुलिस हरकत में आई और मामले की गहनता से जांच में जुटी हुई थी।

दरअसल शिमला के कुछ ठेकेदारों ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी कि आरोपी ने प्रोसेसिंग व अन्य फीस के नाम पर उनसे करीब 57 लाख रूपए की राशि ठग ली। इस पर पुलिस ने छोटा शिमला थाना में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया था। इसके बाद पुलिस ने मामले की जांच करते हुए 57 वर्षीय आरोपी को राजस्थान के जगतपुरा से धर दबोचने में कामयाबी हासिल की है।

पुलिस के अनुसार आरोपी केंद्रीय महकमे के अंतर्गत आने वाले सड़कों को बनाने का काम दिलाने के लिए प्रोसेसिंग फीस से लेकर अन्य कार्य के लिए एडवांस में पैसे लेता था। पुलिस आरोपी को शिमला ले आई है और मामले की जांच की जा रही है।

Written by

पांवटा साहिब में 30 सितंबर को इन 11 स्थानों पर होगा कॉविड -19 टीकाकरण

पांवटा साहिब में 30 सितंबर को इन 11 स्थानों पर होगा कॉविड -19 टीकाकरण

नाहन में पुलिस कर्मचारियों के व्यवहार पर जांच के आदेश, 4 प्रदर्शनकारियों पर केस दर्ज

नाहन में पुलिस कर्मचारियों के व्यवहार पर जांच के आदेश, 4 प्रदर्शनकारियों पर केस दर्ज