in

चूड़धार की राहें अब जल्द होंगी आसान, विधायक विनय के प्रयासों से मिली ये सौगात

चूड़धार की राहें अब जल्द होंगी आसान, विधायक विनय के प्रयासों से मिली ये सौगात

चूड़धार की राहें अब जल्द होंगी आसान, विधायक विनय के प्रयासों से मिली ये सौगात

नौहराधार से चूड़धार सड़क के लिए मिली 8 करोर्ड़ 58 लाख की मंजूरी

श्री रेणुका जी विधानसभा क्षेत्र के कंाग्रेसी विधायक विनय कुमार ने बताया कि नौहराधार से चूड़धार 8 किलोमीटर की सड़क के लिए विधायक प्राथमिकता के अंतर्गत 8 करोड़ 58 लाख रुपये की स्वीकृति मिल गई है। उन्होंने कहा कि नौहराधार से चूड़धार को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने के लिए उन्होंने इस सड़क को विधायक प्राथमिकता में डाला है। अब इस सड़क के लिए बजट की स्वीकृति मिलने से पर्यटन को नए पंख लगेंगे।

Bhushan Jewellers Nov

उन्होंने कहा कि चूड़धार जिला सिरमौर एवं पूरे प्रदेश में आस्था का केंद्र बिंदु है और यहां पर हिमाचल सहित बाहरी राज्यों के लोग भी चूड़धार में शिरगुल देवता के दर्शन के लिए दूर-दूर से यहां आते है। इसलिए विधायक प्राथमिकता के अंतर्गत अब नौहराधार से चूड़धार सड़क के लिए बजट का प्रावधान होने से इलाके के क्षेत्रवासियों एवं श्रद्धालुओं को भविष्य में आवागमन के लिए सुविधाएं मिलेगी।

विधायक विनय कुमार ने कहा कि वह लगातार रेणुका विधानसभा क्षेत्र के समग्र विकास के लिए प्रयासरत है और उनका एकमात्र लक्ष्य रेणुका विधानसभा क्षेत्र को विकास एवं पर्यटन के दृष्टि से पूरे प्रदेश अग्रणी विधानसभा क्षेत्रों में ले जाने का लक्ष्य है।

उन्होंने क्षेत्र के भाजपा नेताओं पर तंज कसते हुए कहा कि स्थानीय नेताओं को रेणुका विधानसभा क्षेत्र के विकास की कोई चिंता नहीं है। पिछले 4 वर्षों में विधायक प्राथमिकता के योजनाओं को छोड़कर प्रदेश सरकार रेणुका विधानसभा क्षेत्र में विकास का एक भी कोई कार्य नहीं कर पाई है। क्षेत्र के भाजपा नेता मात्र स्वार्थ की राजनीति तक सीमित हो गए है, जिसका जवाब रेणुका की जनता 2022 में प्रदेश सरकार को बदल कर देगी।

Written by

रोजगार कार्यालय नाहन में होंगे कैंपस इंटरव्यू, इतने युवाओं को मिलेगा रोजगार

रोजगार कार्यालय नाहन में होंगे कैंपस इंटरव्यू, इतने युवाओं को मिलेगा रोजगार

सहायक आयुक्त ने किया सेवा सप्ताह का शुभारंभ, वरिष्ठ नागरिकों निःशुल्क स्वास्थ्य जांच

सहायक आयुक्त ने किया सेवा सप्ताह का शुभारंभ, वरिष्ठ नागरिकों निःशुल्क स्वास्थ्य जांच