एएसपी बबिता राणा के नेतृत्व में पुलिस की छापेमारी….
पुलिस के आला अधिकारी यूं खुद रख रहे हर मामले पर नज़र….
न्यूज घाट/नाहन
सिरमौर में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों पर पुलिस प्रशासन ने चौकसी बढ़ा दी है। जिले के आला अधिकारी न केवल खुद हर मामले पर नजर रख रहे हैं बल्कि नियमों का उल्लंघन करने वालों से सख्ती से निपट रहे हैं।
ऐसा ही मामला जिला मुख्यालय नाहन में सामने आया है। वीरवार को जब एएसपी बबिता राणा खुद गश्त पर थीं, तभी उन्हें सूचना मिली कि नाहन माल रोड़ पर स्थित ठेका शराब विक्रेता द्वारा कोरोना नियमों की अवहेलना करते हुए ठेका/दुकान के शट्टर के नीचे से चोरी-छुपे लोगों को शराब बेची जा रही हैं।
सूचना मिलते ही एएसपी बबीता राणा के नेतृत्व में पुलिस दल ने शराब के ठेके पर छापा मारा। छापे के दौरान ठेके के अन्दर से शट्टर के नीचे से कोरोना कर्फ्यू के नियमों की उल्लंघना करते हुए सेल्समैन रंगे हाथों पकड़ा।
ये भी पढ़ें : निजी कंपनी में एक साथ 76 कर्मचारियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव
अब पांवटा साहिब में कोरोना संक्रमण से दो को मौत….
कोरोना अपडेट : 4 महीने के बच्चे ने जीती कोरोना से जंग……
जिस पर पुलिस ने उक्त व्यक्ति के विरूद्ध हिमाचल प्रदेश अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही करते हुए मौका पर 5000/- रूपऐ जुर्माना किया है।
इसके अतिरिक्त आबकारी विभाग को उक्त घटना के बारे में सूचित किया गया और मौका पर बुलाकर उक्त शराब विक्रेता के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया गया हैं।
ये भी पढ़ें : कोरोना अलर्ट, पांवटा साहिब में एक साथ आए 210 नए मामले…..
कोरोना अलर्ट : अब इस तिब्बती कालोनी में कोरोना के 13 मामले…..
बाहरी राज्यों से पांवटा साहिब आने के लिए ई-पास पर 2134 ने किया आवेदन
बाहरी राज्यों से आने वाले ट्रक/वाहनों की एंट्री की समय सारिणी बदली…