जयराम सरकार का बड़ा ऐलान, मुख्यमंत्री ने की सवर्ण आयोग के गठन की घोषणा
कहा-तत्काल प्रभाव से जारी की जा रही अधिसूचना
हिमाचल प्रदेश की जयराम सरकार ने शुक्रवार को बड़ा ऐलान किया है। प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने हिमाचल में सवर्ण आयोग के गठन की घोषणा कर दी है, जिसको लेकर सरकार द्वारा जल्द ही अधिसूचना जारी की जाएगी।
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा धर्मशाला में चल रहे विधानसभा सत्र के दौरान सदन में सामान्य वर्ग आयोग के गठन को लेकर वक्तव्य देते हुए कहा कि प्रदेश में सामान्य वर्ग के लोग लंबे समय से मांग कर रहे थे कि सामान्य वर्ग के लोगों की विभिन्न समस्याओं के समाधान के लिए प्रदेश में सामान्य वर्ग आयोग का गठन किया जाए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार समाज के हर वर्ग के आर्थिक व सामाजिक उत्थान के लिए वचनबद्ध है। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश शांतिपूर्व माहौल व शांतिप्रिय लोगों के लिए देश में ही नहीं अपितु विश्वभर में भी प्रसिद्ध है। मुख्यमंत्री ने प्रदेश के सभी लोगों से आहवान किया कि ऐसा कोई भी कार्य न करें, जिससे प्रदेश की छवि पर किसी तरह से घूमि न हो।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने निर्णय लिया है कि बजट सत्र में हिमाचल प्रदेश में सामान्य वर्ग आयोग का गठन किया जाएगा, जिसकी अधिसूचना तत्काल जारी की जा रही है।