in

जिला पुलिस की नाक तले सरेआम कामगारों से लूट

जिला पुलिस की नाक तले सरेआम कामगारों से लूट

जिला पुलिस की नाक तले सरेआम कामगारों से लूट

-बद्दी, बरोटीवाला व झाड़माजरी में रोजाना शाम को लूटे जा रहे हैं लोग

-बेखौफ भीड़भाड़ वाली जगहों पर चल रहा है सरेआम जुआ

उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन हमेशा ही शातिरों और लूटेरों के निशाने पर रहता है। कभी एटीएम में लूट तो कभी राहगीरों से छीना झपटी के मामले तो कभी दड़ा सट्टा।

इन दिनों क्षेत्र में मौके पर ही 500 के 1000 का लालच देकर भोले भाले कामगारों को लूटा जा रहा है। हैरानी तो इस बात की है कि सारा दिन सडक़ों पर पुलिस की आवाजाही रहती है।

पुलिस की रफ्तार स्कवैड भी दिन में गश्त पर रहती है। बाबजूद इसके पुलिस की नाक तले सरेआम लोगों का लूटने का सिलसिला जारी है।

Bhushan Jewellers Dec 24

लाल पीली ठिपियों का जूआ सडक़ों किनारे खिलाया जा रहा है। यह लोग इतने शातिर होते हैं कि झुंड में खड़े लोगों को देखते ही देखते झांसे में ले लेते हैं।

इनका एक आदमी लाल पीली ठिपियों की गेम खिलवाता है और बाकी सदस्य आसपास खड़े रहते हैं। इनके लोग पैसा लगाते है और जीतते हैं यह देखकर भोलेभाले लोग इनके झांसे भी फंस जाते हैं।

मात्र 1 या 2 घंटे में यह लोग हजारों रूपये राहगीरों की जेब से लूट लेते हैं। ऐसा ही एक मामला झाड़माजरी में सामने आया। लोगों की भीड़ को देखकर एक जागरूक युवक ने वीडियो बनाया और लूट को बेनाकब कर दिया।

बद्दी के चक्का रोड़, एचपीएसआईडीसी रोड़, झाड़माजरी, एलंबिक चौक, बरोटीवाला समेत ऐसी जगहों को निशाना बनाया जाता है जहां पर कामगारों की आवाजाही ज्यादा हो।

उद्योगों से कामगार 5 बजे निकलना शुरू हो जाते हैं और 8 बजे तक कामगारों की आवाजाही अधिक रहती है। लोगों को लूटने वाली यह टोलियां इसी समय अपना बाजार सजाती हैं और सडक़ों किनारे खेल शुरू हो जाता है।

मात्र 2 से 3 घटें में यह लोग 30 से 50 हजार रूपये लोगों की जेब से निकाल लेते हैं। वहीं भोलेभाले कामगार भी इनके बिछाए जाल में फंसकर लूट रहे हैं।

उधर डीएसपी बद्दी नवदीप सिंह ऐसे शातिरों पर सख्ती से शिकंजा कसा जा रहा है। पिछले कई दिनों से पुलिस लगातार जूए और दडड़े सट्टेवालों पर कार्रवाई अमल में ला रही है। सडक़ों किनारे ऐसे खेल खेलने वालों पर सख्त कार्रवाई के आदेश जारी कर दिए गए हैं।

Written by Newsghat Desk

हिमाचल में कार से 34 अवैध शराब की पेटियां बरामद..

हिमाचल में कार से 34 अवैध शराब की पेटियां बरामद..

टैंपो यूनियन में खड़े 8 टैंपुओं की बैटरियां चोरी

टैंपो यूनियन में खड़े 8 टैंपुओं की बैटरियां चोरी