Fair deal
in

जिला पुलिस की नाक तले सरेआम कामगारों से लूट

जिला पुलिस की नाक तले सरेआम कामगारों से लूट
Shubham Electronics
Paontika Opticals

जिला पुलिस की नाक तले सरेआम कामगारों से लूट

-बद्दी, बरोटीवाला व झाड़माजरी में रोजाना शाम को लूटे जा रहे हैं लोग

-बेखौफ भीड़भाड़ वाली जगहों पर चल रहा है सरेआम जुआ

उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन हमेशा ही शातिरों और लूटेरों के निशाने पर रहता है। कभी एटीएम में लूट तो कभी राहगीरों से छीना झपटी के मामले तो कभी दड़ा सट्टा।

Shri Ram

इन दिनों क्षेत्र में मौके पर ही 500 के 1000 का लालच देकर भोले भाले कामगारों को लूटा जा रहा है। हैरानी तो इस बात की है कि सारा दिन सडक़ों पर पुलिस की आवाजाही रहती है।

पुलिस की रफ्तार स्कवैड भी दिन में गश्त पर रहती है। बाबजूद इसके पुलिस की नाक तले सरेआम लोगों का लूटने का सिलसिला जारी है।

लाल पीली ठिपियों का जूआ सडक़ों किनारे खिलाया जा रहा है। यह लोग इतने शातिर होते हैं कि झुंड में खड़े लोगों को देखते ही देखते झांसे में ले लेते हैं।

इनका एक आदमी लाल पीली ठिपियों की गेम खिलवाता है और बाकी सदस्य आसपास खड़े रहते हैं। इनके लोग पैसा लगाते है और जीतते हैं यह देखकर भोलेभाले लोग इनके झांसे भी फंस जाते हैं।

JPERC 2025
Diwali 02

मात्र 1 या 2 घंटे में यह लोग हजारों रूपये राहगीरों की जेब से लूट लेते हैं। ऐसा ही एक मामला झाड़माजरी में सामने आया। लोगों की भीड़ को देखकर एक जागरूक युवक ने वीडियो बनाया और लूट को बेनाकब कर दिया।

Diwali 03
Diwali 03

बद्दी के चक्का रोड़, एचपीएसआईडीसी रोड़, झाड़माजरी, एलंबिक चौक, बरोटीवाला समेत ऐसी जगहों को निशाना बनाया जाता है जहां पर कामगारों की आवाजाही ज्यादा हो।

उद्योगों से कामगार 5 बजे निकलना शुरू हो जाते हैं और 8 बजे तक कामगारों की आवाजाही अधिक रहती है। लोगों को लूटने वाली यह टोलियां इसी समय अपना बाजार सजाती हैं और सडक़ों किनारे खेल शुरू हो जाता है।

मात्र 2 से 3 घटें में यह लोग 30 से 50 हजार रूपये लोगों की जेब से निकाल लेते हैं। वहीं भोलेभाले कामगार भी इनके बिछाए जाल में फंसकर लूट रहे हैं।

उधर डीएसपी बद्दी नवदीप सिंह ऐसे शातिरों पर सख्ती से शिकंजा कसा जा रहा है। पिछले कई दिनों से पुलिस लगातार जूए और दडड़े सट्टेवालों पर कार्रवाई अमल में ला रही है। सडक़ों किनारे ऐसे खेल खेलने वालों पर सख्त कार्रवाई के आदेश जारी कर दिए गए हैं।

Written by Newsghat Desk

हिमाचल में कार से 34 अवैध शराब की पेटियां बरामद..

हिमाचल में कार से 34 अवैध शराब की पेटियां बरामद..

टैंपो यूनियन में खड़े 8 टैंपुओं की बैटरियां चोरी

टैंपो यूनियन में खड़े 8 टैंपुओं की बैटरियां चोरी