in

जिला स्तरीय रेडक्रॉस मेले का ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने किया शुभारंभ…..

जिला स्तरीय रेडक्रॉस मेले का ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने किया शुभारंभ…..

जिला स्तरीय रेडक्रॉस मेले का ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने किया शुभारंभ…..

विभिन्न सांस्कृतिक संध्या और खेल प्रतियोगिताओं का होगा आयोजन……

हिमाचल प्रदेश के नाहन चौगान में 8 मई से 10 मई तक आयोजित होने वाले तीन दिवसीय जिला स्तरीय रेडक्रास मेले का शुभारंभ हो गया है।

मेले में मुख्य अतिथि के रूप में चौधरी सुखराम तथा विशेष अतिथि के रूप में सांसद सुरेश कश्यप व विधायक नाहन डॉ राजीव बिंदल भी उनके साथ विशिष्ट अतिथि के तौर पर उपस्थित रहे।

वहीं,मुख्य अतिथि ने मेले में विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनियों का अवलोकन किया तथा रस्सा कस्सी खेल का भी शुभारंभ किया।

Bhushan Jewellers Dec 24

सुख राम चौधरी ने तीन दिवसीय जिला स्तरीय रेडक्रास मेला 2022 के आयोजन के लिए जिला प्रशासन को बधाई देते हुए कहा कि रेडक्रास मेले के आयोजन से स्वय सहायता समूह की महिलाओं को अपने उत्पादों को प्रदर्शित तथा विक्रय करने का मौका मिलेगा।

मेले में मुख्यमंत्री स्वावलम्बन योजना के लाभार्थियों द्वारा प्रदर्शनियां लगाकर अन्य लोगों के लिए उदाहरण प्रस्तुत किया जिससे स्वावलम्बी बन कर उनकी आर्थिकी सुदृढ़ हुई है।

उन्होंने कहा कि इस तरह की योजनाओं से ही बरोजगारी पर अकुंश लगेगा। सुख राम चौधरी ने जिला रेडक्रॉस सोसाइटी की तरफ से पीड़ित मानवता की सेवा के कार्य के अर्न्तगत सात दिव्यांगों जिनमें सुरेन्द्र सिंह, गांव बोहलियों को एक चार पहिया स्कुटी,  राहुल तथा रोहित गांव चटौर, तहसील पच्छाद को दो लैपटॉप और गीता तथा अनिल कुमार गावं जामना, तहसील कमरऊ, करण गांव भूपपुर  तथा सुरेंद्र कुमार गांव पडदूनी तहसील पांवटा साहिब को चार व्हीलचेयर देकर लाभान्वित किया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने जिला रेड क्रॉस सोसाइटी सिरमौर द्वारा तीन दिवसीय जिला स्तरीय रेडक्रास मेले के उपलक्ष में प्रकाशित की गई स्मारिका का भी विमोचन किया।

उपायुक्त सिरमौर एवं अध्यक्ष जिला रेड क्रॉस सोसाइटी राम कुमार गौतम ने मुख्य अतिथि तथा विशिष्ट अतिथियों को शॉल, टोपी, स्मृति चिन्ह व महामाया माता बाला सुंदरी जी की बडे चित्र भेंट कर सम्मानित किया और स्वागत संबोधन प्रस्तुत किया।

कार्यक्रम में सांस्कृतिक संध्या के तहत पारंगत स्कूल की छात्राओं द्वारा गणेश स्तुति, गुगा महाराज दल गत्ताधार द्वारा वाद्य यंत्रो की प्रस्तुति, तिब्बतियन समुदाय के कलाकारों द्वारा तिब्बतियन फोक नृत्य मुखौटा, आसरा संस्था जालग राजगढ़ के कलाकारों द्वारा ठोडा नृत्य व सिरमौरी नाटी, ए.वी.एन स्कूल की छात्रा द्वारा कथक नृत्य, स्टेपको संस्था द्वारा नशा निवारण पर नाटक का मंचन, जे.एन.वी स्कूल की छात्राओं द्वारा योगा नृत्य, जे.बी.एल डांस स्टूडियो के कलाकारों द्वारा बॉलीवुड नृत्य, मेडीकल कॉलेज की छात्राओं द्वारा वंदे मातरम पर प्रस्तुति, होली हार्ट स्कूल की छात्राओं द्वारा डांडिया की प्रस्तुति, डाईट नाहन की छात्राओं द्वारा चम्बयाली नृत्य और चुडेश्वर संस्था जालग राजगढ़ के कलाकारों द्वारा सिंहटू नृत्य की प्रस्तुति दी गई।

कार्यक्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष विनय गुप्ता, पुलिस अधीक्षक सिरमौर ओमापति जमवाल तथा जिला रेडक्रास सोसायटी सिरमौर के पैटर्न, वाईस पैटर्न, एग्जीक्यूटिव व मैनेजिंग कमेटी के सदस्य भी मौजूद रहे।

Written by Newsghat Desk

प्रदेश में खिलाड़ियों के सुविधाएं देने पर हम पर दर्ज हुए केस : अनुराग ठाकुर

प्रदेश में खिलाड़ियों के सुविधाएं देने पर हम पर दर्ज हुए केस : अनुराग ठाकुर

2022 के विधानसभा चुनावों में युवाओं की होगी अहम भूमिका : पवन चौधरी

2022 के विधानसभा चुनावों में युवाओं की होगी अहम भूमिका : पवन चौधरी