जेजेएम की 18 योजनाओं पर 21 करोड़ किए जा रहे हैं व्यय : सुखराम चौधरी
ऊर्जा मंत्री ने जल शक्ति विभाग के कार्यों की ली समीक्षा
ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने खंड विकास कार्यालय पांवटा साहिब में जल शक्ति विभाग के विभिन्न योजनाओं व कार्यों की समीक्षा को लेकर बैठक आयोजित की।
इस दौरान उन्होंने बताया कि पांवटा विधानसभा क्षेत्र में जल जीवन मिशन के अंतर्गत ₹21 करोड की लागत से 18 योजनाओं का कार्य चल रहा है।
नाबार्ड के अंतर्गत 10 योजनाएं निर्मित की जा रही हैं जिस पर 24.72 करोड की राशि व्यय की जा रही है जबकि एस सी सी पी के अंतर्गत 5 योजनाओं पर 3 करोड़ 21 लाख रुपए तथा हेम कैड के अंतर्गत 13 योजनाओं पर ₹5 करोड 32 लाख खर्च किए जा रहे है।
उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के अंतर्गत 4 योजनाएं जिस पर लगभग 38 करोड व्यय किए जाएंगे केंद्र सरकार को स्वीकृति के लिए भेजी गई है। जबकि 2 करोड 90 लाख की डीपीआर नाबार्ड को भेजी गई है।
उन्होंने बताया कि पांवटा शहर को सुंदर व स्वच्छ बनाने के लिए जोन -3 में 11.52 करोड़ से सीवरेज कार्य किया जा रहा है।
ऊर्जा मंत्री ने कार्य समीक्षा में उपस्थित अधिकारी व कर्मचारियों को निर्माण कार्यों में गुणवत्ता पूर्वक तेजी लाने के आदेश दिए।
इस बैठक में बीडीसी अध्यक्ष हितेंद्र कुमार, भाजपा मंडल अध्यक्ष अरविंद गुप्ता, एसडीएम विवेक महाजन, अधिशाषी अधिशासी अभियंता जल शक्ति विभाग जगबीर वर्मा तथा जल शक्ति विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।