in

जेसी जुनेजा अस्पताल ने फ्रेंड्स क्लब के सहयोग से सतौन में लगाया निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर, 321 का स्वास्थ्य जांचा

जेसी जुनेजा अस्पताल ने फ्रेंड्स क्लब के सहयोग से सतौन में लगाया निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर, 321 का स्वास्थ्य जांचा

जेसी जुनेजा अस्पताल ने फ्रेंड्स क्लब के सहयोग से सतौन में लगाया निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर, 321 का स्वास्थ्य जांचा

 

जेसी जुनेजा मेमोरियल अस्पताल द्वारा सतौन में फ्रेंड्स क्लब के सहयोग से निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।

BMB01

इस शिविर में जे सी जुनेजा के डॉक्टर ने 321 रोगियों की स्वास्थ्य जांच की, और इस नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन पंचायत भवन सतौन में किया गया।

इस शिविर में डॉक्टर अवकाश (हड्डी रोग विशेषज्ञ) डॉक्टर एस एन सचान, शालिनी मंगला (बाल रोग विशेषज्ञ), डॉक्टर अमित मंगला (नाक कान एवं गला रोग विशेषज्ञ), डॉक्टर आशिमा (दंत रोग विशेषज्ञ), डॉक्टर नीरज, नेत्र रोग विशेषज्ञ व पैरामेडिकल स्टाफ जवाहर पोल, रामलाल शर्मा (पीआरओ) मनु ठाकुर, मंजुला धीमान, नीलम ठाकुर, नेहा शर्मा नेहा, बेबी चौधरी, आरती, अंकुश, कमल ने 321 रोगियों की जांच की ,जिसमें सामान्य रोग के 92, हड्डी रोग के 78, दंत रोग 19 नाक कान एवं गला रोग 27, बाल रोग 34 आंख रोग 71 मरीजों का परीक्षण किया और उन्हें नि:शुल्क दवाइयां दी गई।

Bhushan Jewellers 04

अस्पताल प्रबंधन की तरफ से डॉ संजीव सहगल ने बताया कि जेसी जुनेजा मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल सूरजपुर में डिजिटल एक्स-रे अल्ट्रासाउंड, सीटी स्कैन, आईसीयू, एनआईसीयू, ऑडियोमेट्री, ईसीजी, इको, डायलिसिस, एडवांस लैब, फिजियो थेरेपी और लोगों की सुविधा के लिए 24 घंटे आपातकालीन सुविधाएं एवं एंबुलेंस तथा हिम केयर एवं आयुष्मान कार्ड धारक को नि:शुल्क इलाज उपलब्ध है।

इस मौके पर पांवटा प्रेस क्लब के अध्यक्ष आरपी तिवारी, डॉक्टर संजीव सहगल, फ्रेंड्स क्लब एक अध्यक्ष्य राजपाल शर्मा, प्रेम तोमर, अजय शर्मा, वेद प्रकाश, जितेंद्र, कुलदीप, रामचन्द्र, अनिल शर्मा, मुकेश चौहान, पंचायत प्रधान ममता देवी, उप प्रधान गुलाब सिंह मौजूद रहे।

 

Written by Newsghat Desk

आर्मी में अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया में बदलाव, पहले होगी आनलाइन परीक्षा, भर्ती रैली बाद में, 15 मार्च तक करें आवेदन

आर्मी में अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया में बदलाव, पहले होगी आनलाइन परीक्षा, भर्ती रैली बाद में, 15 मार्च तक करें आवेदन

Himachal Job Alert: स्क्योरिटी गार्ड और सुपरवाईजर के 100 पदों के लिए सिरमौर में यहां लगेंगे भर्ती शिविर

Himachal Job Alert: स्क्योरिटी गार्ड और सुपरवाईजर के 100 पदों के लिए सिरमौर में यहां लगेंगे भर्ती शिविर