in ,

झूठ फैलाना बंद करें नॉटी, कांग्रेस नेता के बयान पर भाजपा की प्रतिक्रिया….

झूठ फैलाना बंद करें नॉटी, कांग्रेस नेता के बयान पर भाजपा की प्रतिक्रिया….

झूठ फैलाना बंद करें नॉटी, कांग्रेस नेता के बयान पर भाजपा की प्रतिक्रिया….

नॉटी बताएं, कांग्रेस के कार्यकाल में सीएम से कितनी मांगें पूरी करवाई…

भारतीय जनता पार्टी मण्डल पाँवटा साहिब ने आज प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कांग्रेस के बयान का खंडन किया।

मंडल की और से जारी ब्यान में कहा गया की कांग्रेस नेता अनिंदर सिंह नॉटी झूठ बोलना बंद कर दें व पाँवटा साहिब की प्रबुद्ध जनता को बेवक़ूफ़ समझना बंद करे।

भाजपा मंडल अध्यक्ष अरविंद गुप्ता, भाजयुमो अध्यक्ष चरणजीत चौधरी और नेत्र चौहान ने यहां जारी बयान में कहा कि नॉटी अपनी ज्ञान को दुरुस्त कर ले। सीएम जयराम ठाकुर अपने कार्यकाल में पहले भी दो बार सरकारी कार्यक्रम में व दो बार पार्टी के कार्यक्रम में पाँवटा साहिब का दौरा कर चुके हैं।

Bhushan Jewellers Dec 24

इस दौरान सीएम ने करोड़ों की घोषणायें की है जो की धरातल पर उतर चुकी हैं। इस दौरान मुख्यमंत्री ने करोड़ों की योजनाएँ पाँवटा साहिब की जनता को समर्पित की हैं। मुख्यमंत्री ने इससे पहले 13 अप्रैल 2018 को पाँवटा साहिब में नगर परिषद खेल मैदान में जनसभा की व लोगों की जनसमस्याएं सुनी थी।

इसके बाद 27 सितम्बर 2019 को गोरखुवाला में जनसभा की व यहाँ और पीडबल्यूडी रेस्ट हाउस पाँवटा साहिब में जनसमस्याएँ सुनी। इसके आलवा सीएम ने मार्च 2022 को 3 दिवसीय पार्टी कार्यक्रम और पिछले दिनो में मण्डल मिलन कार्यक्रम में भाग लिया।

इस दौरान भी मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने लोगों की जनसमस्याए सुनी थी व उनका हल किया था। इसके अलावा सीएम ने रेणु मंच से अंतरराष्ट्रीय रेणुका जी मेले के दौरान कई बार घोषणा की हैं। इसलिए अनिंदर सिंह नॉटी अपनी जानकारी को दुरुस्त कर ले।

भाजपा सरकार के साढ़े चार साल के कार्यकाल में कोरोना की 2 साल तक मार झेलने के बावजूद अनेको विकास कार्य हुए हैं। ऊर्जा मंत्री बनने के बाद पाँवटा साहिब के विकास के क्षेत्र में अधिक गति मिली हैं।फ़ोरलेन और धान ख़रीद भी भाजपा सरकार और चौधरी सुखराम की देन है, उसका झूठा श्रेय लेना बंद करे।

मंडल ने अनिंदर सिंह नॉटी से पूछा कि वह भाजपा सरकार की छोड़ें, पिछले पाँच वर्ष कांग्रेस की सरकार रही हैं उस टाइम उनकी सरकार ने क्या-२ किया है। पाँवटा साहिब के लिए वह सार्वजनिक रूप से पाँवटा की जनता को बताये ? कितनी बार मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने पाँवटा साहिब का दौरा किया ? कितनी माँगे उन्होंने मुख्यमंत्री से की थी ? कितनी उसमें से पूरी हुई ?

भाजपा सरकार ने दो वर्ष का कोविड काल झेलने के बावजूद पाँवटा साहिब के विकास में कोई कमी नही आयी हैं। चाहे वो सड़क और पुलों की बात हो, चाहे वो नदियों-नालों के चैनलजेशन की बात हो, चाहे वो सिंचाई और पीने के पानी की बात हो, चाहे स्वास्थ्य या शिक्षा की बात हो। भारतीय जनता पार्टी के कार्यकाल में ही पाँवटा साहिब का विकास हुआ हैं।

Written by Newsghat Desk

आई होंडा की दमदार बाइक, LED हैडलेंप और डीआरल सहित दिए हैं ये जबरदस्त फीचर

आई होंडा की दमदार बाइक, LED हैडलेंप और डीआरल सहित दिए हैं ये जबरदस्त फीचर

पांवटा साहिब में अवैध खनन पर वन विभाग की कार्रवाई, दो वाहन जब्त कर वसूला…

पांवटा साहिब में अवैध खनन पर वन विभाग की कार्रवाई, दो वाहन जब्त कर वसूला…