टायर पंचर की दुकान की आड़ में काला कारोबार, पुलिस ने बड़ी खेप के साथ किया पर्दाफाश
छोटे-छोटे पैकेट में बनाकर रखी गई 18 किलो से अधिक भुक्की बरामद
हिमाचल प्रदेश में नशे का कारोबार तेजी से फल-फूल रहा है, लेकिन पुलिस भी लगातार इस कारोबार में संलिप्त लोगों पर नजर बनाए हुए है। आए दिन प्रदेश के विभिन्न जिलों में पुलिस नशा तस्करों पर लगाम कस रही है। इसी के तहत पुलिस ने नशे के एक बड़े कारोबार का पर्दाफाश किया है।
दरअसल टायर पंचर की दुकान की आड़ में नशे का काला कारोबार चल रहा था, जिसका पर्दाफाश करने में हिमाचल पुलिस ने सफलता हासिल की है। मामला औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन का है। यहां नालागढ़ की रिडयाली पंचायत में पुलिस ने एक टायर पंचर की दुकान से 18 किलो 300 ग्राम भुक्की बरामद की है, जिसे आरोपी ने छोटे-छोटे पैकेट बनाकर रखा हुआ था।
आरोपी की पहचान गुरमीत सिंह निवासी गांव स्नेड भाटियां के रूप में हुई है, जोकि रिडयाली में टायर पंचर की दुकान चलाता है। पुलिस ने इस कार्रवाई को गुप्त सूचना के आधार पर अमल में लाया। पुलिस के मुताबिक आरोपी ने उपरोक्त भुक्की की खेप के छोटे-छोअे 84 पैकेअ बनाकर बोरे में रखे हुए थे। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।
मामले की पुष्टि नालागढ़ थाना के एसएचओ श्याम लाल ने की है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और आगामी कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने आम जनता से भी नशे के कारोबार में जुड़े लोगों की सूचना पुलिस को देने की अपील की है।