टैक्स बचाने के आखिरी मौका! जानिए पब्लिक प्रोविडेंट फंड, सुकन्या समृद्धि योजना सहित क्या हैं अन्य विकल्प
टैक्स बचाने के आखिरी मौका! जैसा कि हम सब जानते हैं भारत सरकार सुचारु व्यवस्था और संचालन के लिए प्रत्येक नागरिक की आय के आधार पर टैक्स वसूलती है।
ऐसे में कई आयकर दाता ऐसे होते हैं जो टैक्स बचाने के लिए विभिन्न योजनाओं में निवेश करना ज्यादा पसंद करते हैं क्योंकि कई सारी योजनाएं ऐसी होती हैं जिनमें निवेश करने के बाद आपको टैक्स में छूट दी जाती है।
यदि आप भी अपने टैक्स का पैसा बचाना चाहते हैं तो आपके लिए भी इन योजनाओं के बारे में जानना बेहद जरूरी है।
बता दें टैक्स का भुगतान करने की अंतिम तिथि अब सामने आ रही है। फाइनेंशियल ईयर की समाप्ति के पश्चात सभी को इनकम टैक्स भुगतान की चिंता सताने लगती है।
ऐसे में टैक्स सेविंग करने वालों को 31 मार्च से पहले ही अपने लिए बेहतर निवेश स्कीम का निर्णय लेना होगा और इनकम टैक्स डिडक्शन 80c का लाभ लेते हुए योजनाओं का चयन करना होगा ताकि वर्ष 2024-25 के अंतर्गत करदाता अपने टैक्स का पैसा बचा सके।
टैक्स बचाने हेतु निवेश योजना में पैसा लगाने से पहले ध्यान रखने योग्य तथ्य
बता दें टैक्स बचाने के लिए यदि आप निवेश योजना में निवेश करना चाहते हैं तो आपको कुछ विशेष तथ्यों का ध्यान रखना होगा जो इस प्रकार से हैं
सबसे पहले आपको कर बचत करने के लिए ऐसी निवेश स्कीम का चयन करना होगा जहां आपको धारा 80C,80D या 80ccb के अंतर्गत डेढ़ लाख रुपए तक की कर छूट मिल सके।
साथ ही आपको यह सुनिश्चित करना होगा कि आप 31 मार्च से पहले ही इन निवेश योजनाओं में निवेश आरंभ कर दें।
इन निवेश योजनाओं में निवेश करने से पहले आपको बाजरी जोखिम और गारंटीड रिटर्न के बीच तुलना भी करनी होगी।
आइए जानते हैं 31 मार्च से पहले टैक्स बचाने हेतु निवेश योजना के कुछ बेहतरीन विकल्प
पब्लिक प्रोविडेंट फंड (Public provident fund): यदि आप अपने टैक्स का पैसा बचाना चाहते हैं तो पब्लिक प्रोविडेंट फंड आपके लिए एक बेहतरीन टैक्स सेविंग इन्वेस्टमेंट ऑप्शन सिद्ध हो सकता है।
यहाँ आपको 7.5% तक इंटरेस्ट दिया जाता है वही आपको इस स्कीम में निवेश करने पर डेढ़ लाख रुपए तक का 80C डिडक्शन की सुविधा भी दी जाती है। साथ ही इस योजना से मिलने वाले संपूर्ण अमाउंट को टैक्स फ्री घोषित किया गया है।
सुकन्या समृद्धि योजना SSY :यदि आपके घर में बेटियां हैं और आप टैक्स सेविंग करना चाहते हैं तो आप बच्चियों के नाम पर टैक्स बचाते हुए सेविंग अकाउंट ओपन कर सकते हैं।
इस स्कीम में जहां आपको 80C के के अंतर्गत टैक्स छूट प्रदान की जाती है वहीं अन्य योजनाओं की तुलना में सबसे ज्यादा इंटरेस्ट रेट भी दिया जाता है।
बता दें सुकन्या समृद्धि योजना में 8.02% तक का इंटरेस्ट रेट दिया जा रहा है वही इस स्कीम में मिलने वाला इंट्रेस्ट भी पूरी तरह से टैक्स फ्री माना जाता है।
नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट (National saving certificate): national saving certificate 5 साल की अवधि का एक ऐसा सेविंग प्लान है जो बिना रिस्क का निवेश प्लान साबित हो सकता है।
इस निवेश स्कीम में निवेश करने के बाद उम्मीदवार 80C डिडक्शन को क्लेम कर सकता है। वही इस प्लान पर इंटरेस्ट रेट 7.7% का दिया जाता है जहां बाजारी जोखिम की कोई चिंता नहीं होती।
सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम (Senior citizen Saving Scheme): वरिष्ठ नागरिक और सुपर सीनियर सिटीजंस के लिए यह एक बेहतरीन योजना सिद्ध हो सकती है जहां टैक्स का पैसा बचाने के लिए उम्मीदवार अपना निवेश आरंभ कर सकता है।
इस निवेश योजना में उम्मीदवार 1000 रुपए से लेकर 30 लाख रुपए तक का निवेश कर सकता है। जहां 80C के अंतर्गत डेढ़ लाख रुपए तक का डिडक्शन क्लेम कर सकता है। साथ ही 8.02% का सालाना इंट्रेस्ट भी प्राप्त कर सकता है।
इसके अलावा निवेशक 5 साल की टैक्स सेविंग बैंक डिपॉजिट में भी निवेश कर सकते हैं। वहीं साथ थोड़ा सा रिस्क लेते हुए म्युचुअल फंड की टैक्स सेविंग स्कीम में भी निवेश कर सकते हैं।
हालांकि यह दोनों योजनाएं 80C के अंतर्गत टैक्स बचाने में मदद करती है परंतु इसमें लॉक इन पीरियड और अन्य घटकों पर ध्यान देना आवश्यक होता है।
कुल मिलाकर यदि आप भी 2024-25 के अंतर्गत टैक्स डिडक्शन क्लेम करना चाहते हैं तो 31 मार्च 2025 से पहले निवेश योजनाएं प्लान करते हुए आज ही निवेश आरंभ करें और डेढ़ लाख रुपए तक का इन्वेस्टमेंट कर टैक्स डिडक्शन क्लेम करें।