in

टॉर्क फार्मास्यूटिक्लस पर आयकर विभाग की छापेमारी

टॉर्क फार्मास्यूटिक्लस पर आयकर विभाग की छापेमारी

टॉर्क फार्मास्यूटिक्लस पर आयकर विभाग की छापेमारी

-पंजाब, हिमाचल, हरियाणा समेत देशभर में आयकर विभाग की 7 बजे एकसाथ की छापेमारी

देश की नामी कंपनी टॉर्क फार्मास्यूटिक्ल पर आयकर विभाग ने छापेमारी की है। पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश समेत देशभर में बुधवार सुबह 7 बजे एक साथ आयकर विभाग की अलग अलग टीमों ने छापेमारी कर सब कुछ सील कर दिया और रिकार्ड खंगाला जा रहा है। जिसमें कंपनी का मुख्य कार्यालय, सभी ब्रांच ऑफिस, फैक्ट्ररियां व गोदाम शामिल हैं।

वर्ष 1985 में टोरेक्स कफ सिरप को लेकर अस्तित्व में आई टॉर्क फार्मास्यूटिक्लस के 6 मुख्य ब्रांड टोरेक्स कफ सिरप, स्किन क्रीम नो स्कार्स, यू-बी फेयर साबुन व क्रिम, पानी का ब्रांड जल, कैटोमैक शैंपू, आयुर्वेदिक प्रोडक्स समेत अनेकों उत्पाद हैं। कंपनी कैप्सूल, टैवलेट, डाई सिरप, ऑरल सस्पेंशन, स्किन क्रीम, साबुन, शैंपू समेत अन्य उत्पादों का निर्माण करती है।

टार्क विदेशों में भी अपने उत्पाद निर्यात कर रही है। वहीं मशहूर गायक स्वर्गीय जगजीत सिंह, बॉलीवुड स्टार सनी लियोनी व मॉडल पुलकित सम्राट कंपनी के ब्रांड एंबेजडर रहे हैं। वर्ष 1985 से लेकर अब तक कंपनी ने साल दर साल अनेकों पायदान तय किए।

Bhushan Jewellers Dec 24

सूत्रों से पता चला है कि वित्तिय अनियमितताओं और टैक्स चोरी को लेकर यह छापेमारी की गई है। सुबह 7 बजे बद्दी और झाड़माजरी यूनिट पहुंची आयकर विभाग की टीमों ने उद्योग को सील कर दिया। सुबह बद्दी और झाड़माजरी स्थित टार्क फार्मास्यूटिक्लस के प्लांट की 7 बजे की शिफ्ट शुरू होनी थी। लेकिन शिफ्ट शुरू होने से पहले ही आयकर विभाग की 6 गाडिय़ां झाड़माजरी प्लांट पहुंची और प्लांट को सील कर दिया।

उद्योग का जो स्टॉफ अंदर था वह अंदर रह गया और बाहर थे वह बाहर ही रह गए। पता चला है कि अंदर जाते ही आयकर विभाग की टीम ने सबसे पहले सब के मोबाईल कब्जे में लिए और अपनी पड़ताल शुरू कर दी।

सूत्रों से पता चला है कि टॉर्क फार्मास्यूटिक्ल पर पंजाब, हरियाणा, हिमाचल सहित देशभर में छापेमारी की गई है। जिसमें कंपनी का मुख्य कार्यालय, सभी ब्रांच ऑफिस, फैक्ट्ररियां व गोदाम शामिल हैं।

आयकर विभाग की टीम में हरियाणा, पंजाब और चंडीगढ़ के अधिकारी शामिल हैं। 7 बजे जैसे ही आयकर विभाग टीमें साईं रोड़ और झाड़माजरी के एलंबिक चौक के समीप प्लांट पर पहुंची सिक्योरिटी समेत कंपनी प्रबंधकों के होश उड़ गए। चंद मिंटों में दोनों प्लांटों को सील करके रिकार्ड को खंगालना शुरू किया।

देर शाम तक आयकर विभाग के अधिकारी कंपनी के दोनों यूनिट में डेरा डाले रहे और रिकार्ड खंगाला जा रहा है। आयकर विभाग के उच्चाधिकारी का कहना है छापेमारी खत्म होने और पड़ताल के बाद ही अधिकारिक तौर पर इस मामले को लेकर जानकारी दी जाएगी।

एसपी बद्दी मोहित चावला ने बताया कि आयकर विभाग के अधिकारियों ने जितने पर्याप्त पुलिस जवानों की मांग की थी उनके साथ भेजे गए हैं।

Written by Newsghat Desk

Amazon पर इस आसान सवाल का जवाब देकर आप जीत सकते हैं iPhone 13 Mini

Amazon पर इस आसान सवाल का जवाब देकर आप जीत सकते हैं iPhone 13 Mini

पांवटा साहिब में 17 वर्षीय युवती से दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

पांवटा साहिब में 17 वर्षीय युवती से दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार