ट्रैफिक पुलिस का कारनामा: घर में खड़ी कार का दो अलग अलग जगह कर दिया चालान! क्या है पूरा मामला देखें रिपोर्ट
ट्रैफिक पुलिस का कारनामा: शिमला शहर से एक विचित्र लेकिन चिंताजनक घटना सामने आई है।
यहाँ एक व्यक्ति की कार, जो उसके घर में पार्क थी, का ऑनलाइन चालान दो अलग-अलग स्थानों पर कटा गया। इस घटना ने कार मालिक और उसकी बेटी को बहुत परेशान कर दिया है।
ट्रैफिक पुलिस का कारनामा: घर में खड़ी कार का दो अलग अलग जगह कर दिया चालान! क्या है पूरा मामला देखें रिपोर्ट
धर्म सिंह नेगी, जिनकी बेटी के नाम पर गाड़ी पंजीकृत है, को अपने मोबाइल पर दो चालान के मैसेज प्राप्त हुए।
ये चालान फागू और आईजीएमसी के पास कटे थे, जबकि उनकी गाड़ी घर पर ही खड़ी थी। इससे उन्हें शंका हुई कि शायद किसी ने उनकी गाड़ी के नंबर का दुरुपयोग किया है।
इससे पहले भी शिमला में ऐसी घटनाएँ हुई हैं, जैसे मई में हरियाणा में पार्क की गई गाड़ी का शिमला में चालान कटना। इस तरह के मामले ट्रैफिक पुलिस के लिए एक चुनौती बनकर कर रहे हैं।
एएसपी शिमला, सुनील नेगी ने बताया कि ढली थाना पुलिस ने इस मामले में धारा 420, 467, 468 और 471 के तहत मामला दर्ज कर इसकी गहन जांच शुरू कर दी है।