Fair deal
in

ठाकुर रघुवीर सिंह का “बल्लै बल्लै मेरी इंडियन आर्मी” यूट्यूब चैनल ‘हाटी स्वर’ पर हुआ लॉन्च…

ठाकुर रघुवीर सिंह का “बल्लै बल्लै मेरी इंडियन आर्मी” यूट्यूब चैनल ‘हाटी स्वर’ पर हुआ लॉन्च…
Shubham Electronics
Paontika Opticals

ठाकुर रघुवीर सिंह का “बल्लै बल्लै मेरी इंडियन आर्मी” यूट्यूब चैनल ‘हाटी स्वर’ पर हुआ लॉन्च…

पांवटा साहिब में 20 मार्च को भूतपूर्व सैनिक संगठन पांवटा साहिब व शिलाई क्षेत्र सदस्यों की उपस्थिति में सेना पर फिल्माए गए ठाकुर रघुवीर सिंह के गाने “बल्लै बल्लै मेरी इंडियन आर्मी” की लॉंचिंग भूतपूर्व सैनिकों और मीडिया की उपस्तिथि में लॉन्च हुआ।

Shri Ram

ठाकुर रघुवीर सिंह के इस गाने को भूतपूर्व सैनिक संगठन के सदस्यों पर ही फिल्माया गया है इस गाने की शूटिंग सिरमौर के विभिन्न हिस्सों नाहन, पांवटा साहिब एवं शिलाई के चांदपुरधार आदि स्थानों पर हुई है।

ज्ञात हो कि ठाकुर रघुवीर सिंह जिला सिरमौर के गिरीपार के शिल्ला गांव से संबंध रखते है। बचपन से संघर्ष भरा जीवन यापन करते हुए रघुवीर ने संगीत में एमए व विशार्थ की डिग्री प्राप्त की है।

अपने आवाज और सुरों के दम पर ठाकुर रघुवीर सिंह आज लाखों लोगों के दिलों पर राज कर रहे है। बड़ी शादियों और बड़े-बड़े त्योहारों के स्टेज शो में ठाकुर रघुवीर सिंह की बड़ी मांग है। हाल ही में रिलीज उनकी पहाड़ी एलबम नाटी बॉंब ने 5 मिलियन व्युज हासिल किये है।

बताते चलें कि ठाकुर रघुवीर सिंह ने 2012 से संगीत का सफर शुरू किया था और आज भी पटियाला घराने के उस्ताद कृष्ण कालिया जी से चंडीगढ़ में संगीत की बारीकियां सीख रहे हैं। अपनी सच्ची लगन, मेहनत तथा प्रेरणा और जानदार आवाज के दम पर आज लाखों लोगों के दिलों पर राज कर रहे हैं ठाकुर रघुवीर सिंह की अगली एल्बम नाटी बॉंब-2 जल्द ही रिलीज होने को तैयार है। ग्गिरीपार क्षेत्र के उभरते हुए सितारे पर क्षेत्र के सभी लोगों को गर्व है।

JPERC 2025
Diwali 02

सेना को समर्पित बल्लै बल्लै मेरी इंडियन आर्मी की लॉंचिंग के मौके पर स्वयं ठाकुर रघुवीर सिंह, भूतपूर्व सैनिक संगठन पांवटा शिलाई के सदस्यों के अलावा मीडिया के गणमान्य व्यक्ति मौजूद है। उपस्थित सभी लोगों ने इस गाने की जमकर सराहना की और उम्मीद जताई कि यह गाना सभी को पसंद आएगा।

Diwali 03
Diwali 03

बताते चले कि आज पांवटा साहिब में चल रहे पांवटा होली मेले के अंतर्गत 20 मार्च को होने वाली सांस्कृतिक संध्या में रघुवीर सिंह ने उपस्थित लोगों को शाम 07:00 बजे मेला ग्राउंड में होने वाले प्राइमटाइम शो में आने का निमंत्रण दिया।

Written by Newsghat Desk

महज 30 मिनट में मिल सकेगा 20 लाख तक का लोन, BharatPe ने शुरू की यह शानदार और नई सुविधा!

महज 30 मिनट में मिल सकेगा 20 लाख तक का लोन, BharatPe ने शुरू की यह शानदार और नई सुविधा!

पांवटा साहिब होली मेले पर गिरा महिला का पर्स

पांवटा साहिब होली मेले पर गिरा महिला का पर्स