in

डीसी ने किया वन स्टॉप सेंटर का निरीक्षण, बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाने के निर्देश

डीसी ने किया वन स्टॉप सेंटर का निरीक्षण, बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाने के निर्देश
नाहन। उपायुक्त सिरमौर रामकुमार गौतम ने आज महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा नाहन में संचालित वन स्टॉप सेंटर का निरीक्षण किया।
उपायुक्त ने निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को जिला में किसी भी कारणवश प्रताड़ित महिलाओं को हर संभव सहायता व बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि वन स्टॉप सेंटर में किसी भी प्रताड़ित महिला को अधिकतम 5 दिनों के लिए विभाग द्वारा आश्रय दिया जाता है और इस दौरान विभाग द्वारा महिला को कानूनी, चिकित्सा, मनोवैज्ञानिक इत्यादि सुविधाएं एक ही छत के नीचे मुहैया करवाई जाती हैं।
इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी राजेंद्र नेगी ने बताया है कि वन स्टॉप सेंटर के अंतर्गत गत 1 वर्ष के दौरान 10 महिलाओं को सुविधा प्रदान की गई है। उन्होंने बताया कि वन स्टॉप सेंटर के अंतर्गत किसी भी प्रकार से प्रताड़ित महिला को मनोवैज्ञानिक, चिकित्सा व कानूनी सहायता एवं काउंसलिंग की सुविधा दी जाती है।

Written by

दर्दनाक : पीडब्ल्यूडी में कार्यरत बेलदार ने उठाया ये खौफनाक कदम

दर्दनाक : पीडब्ल्यूडी में कार्यरत बेलदार ने उठाया ये खौफनाक कदम

गड़सा घाटी में युवक की हत्या मामले की गुत्थी सुलझी, जंगल मे छिपा बैठा था आरोपी

गड़सा घाटी में युवक की हत्या मामले की गुत्थी सुलझी, जंगल मे छिपा बैठा था आरोपी