in

डीसी सिरमौर ने अत्याधुनिक मोबाईल हैल्थ वैन को किया रवाना

डीसी सिरमौर ने अत्याधुनिक मोबाईल हैल्थ वैन को किया रवाना

डीसी सिरमौर ने अत्याधुनिक मोबाईल हैल्थ वैन को किया रवाना

जिला रेडक्राॅस सोसायटी का पीडि़त मानवता की मदद में महत्वपूर्ण योगदान

उपायुक्त सिरमौर आरके गौतम ने आज उनके कार्यालय परिसर से इंडियन रेडक्राॅस सोसायटी के माध्यम से सिरमौर जिला रेडक्रास सोसायटी को प्राप्त अति अत्याधुनिक मोबाईल हैल्थ वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

उपायुक्त ने इस अवसर पर कहा कि यह मोबाईल हैल्थ वैन सिरमौर जिला के दूरदराज के क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं में अत्यंत कारगर सिद्ध होगी।

Indian Public school

उन्होंने कहा कि कहा कि यह अति अत्याधुनिक हैल्थ वैन करीब साढ़े सात लाख रुपये के आधुनिक चिकित्सीय संयत्रों से सुसज्जित है जिसमें जिसमें सेंट्रल ऑक्सीजन सिस्टम, रेफ्रीजरेटर, इलैक्ट्रिक कूलर, माईनर सर्जरी सेट, ईसीजी मशीन, स्टेरलाईजर, पल्स आॅक्सीमीटर, ड्रेसिंग मेटिरयिरल, इग्जामिनेशन काउच सहित अन्य सुविधाएं, शामिल हैं।

Bhushan Jewellers 2025

आरके गौतम ने कहा कि हैल्थ वैन के माध्यम से चिकित्सकों की टीम सम्बन्धित क्षेत्रांे विशेषकर दूरदराज के इलाकों के लोगों के स्वास्थ्य की जांच करेगी जिससे लागों को स्वास्थ्य सुविधाओं का त्वरित लाभ मिलगा। उन्होंने कहा कि किसी भी आपात काल के समय यह मोबाईल हैल्थ वैन अत्यंत लाभप्रद सिद्ध होगी।

गौतम ने कहा कि जिला रेडक्राॅस सोसायटी का प्रभावी ढंग से संचालन किया जा रहा है। इसके अलावा जिला के उपमण्डल स्तर पर भी रेडक्राॅस समितियां अपने दायित्व का बखूबी निर्वहन कर रही हैं। उन्होंने कहा कि रेडक्राॅस सोसायटी का जरूरतमंद व पीडि़त मानवता की सहायता में महत्वपूर्ण योगदान है।

समाज में कोई गरीब व्यक्ति जो आर्थिक स्थिति के कारण अपना उपचार नहीं करवा सकता, ऐसे व्यक्तियों को रेडक्राॅस सोसायटी के माध्यम से मदद प्रदान की जा रही है। उन्होंने समाज के संभ्रांत वर्ग के लोगों से रेडक्राॅस में खुले मन से दान करने की भी अपील की।

उन्होंने कहा कि छोटा सा दान किसी व्यक्ति की जान बचा सकता है। उन्होंने जिला व उपमण्डल स्तर की रेडक्राॅस समितियों को और अधिक मजबूत करने की बात कही।

इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त सिरमौर मनेश कुमार यादव, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. अजय पाठक व जिला लोक सम्पर्क अधिकारी प्रेम ठाकुर सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।

Written by Newsghat Desk

पांवटा साहिब में बड़ी मात्रा में चूरा पोस्त बरामद, एक गिरफ्तार

पांवटा साहिब में बड़ी मात्रा में चूरा पोस्त बरामद, एक गिरफ्तार

Himachal News : प्रसव के पश्चात महिला की मौत, डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप, हंगामा

Himachal News : प्रसव के पश्चात महिला की मौत, डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप, हंगामा