तरुण गुरंग होंगे गोरखा एसोसिएशन के प्रधान, ज्योति शाही महासचिव
पांवटा साहिब व शिलाई के गोरखा समुदाय ने किया समस्याओं पर मंथन
समाजसेवी मदन मोहन शर्मा और नप उपाध्यक्ष ओपी कटारिया रहे मौजूद
सिरमौर गोरखा एसोसिएशन जिला सिरमौर नाहन के तत्वावधान में पांवटा साहिब के गोरखा समुदाय की एक बैठक संपन्न हुई।
इसमें गोरखा समुदाय की विशेष विभिन्न समस्याओं मुख्य तौर पर ओबीसी सर्टिफिकेट बनवाने में आ रही सुविधाओं के बारे में अवगत कराया गया।
बैठक में पांवटा साहिब तथा शिलाई से क्षेत्र में बसे गोरखा समुदाय के लोगों की समस्याओं के मद्देनजर एक इकाई के गठन का भी निर्णय लिया गया। इस दौरान सर्वसम्मति से पदाधिकारियों का चयन किया गया।
यह इकाई फिलवक्त तदर्थ रूप में कार्य करेगी। प्रधान -तरुण गुरुंग, महासचिव- ज्योति शाही, वित्त सचिव– किशोर कुमार, समन्वयक- शंकर दत्त, मुख्य सलाहकार —डॉ मोहन देव थापा होंगे।
बैठक के बाद एक आम सभा का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता प्रसिद्ध समाजसेवा मदन मोहन शर्मा ने की। बैठक के दौरान उन्होंने समुदाय की समस्याओं के निराकरण का आश्वासन दिया तथा प्रशासन व सरकार के समक्ष मांगे रखने का आश्वासन दिया।
बैठक में मुख्य रूप से गोरखा सभा सिरमौर के प्रधान शखेम बहादुर, महासचिव अजय जोशी, वित्त सचिव शेर बहादुर, करण छेत्री- सदस्य गोरखा कल्याण बोर्ड हिप्र, कौशल्या छेत्री, राजेश थापा, वीरेंद्र थापा, शशि, रॉकी इत्यादि मौजूद रहे। बैठक में नगर परिषद उपाध्यक्ष ओपी कटारिया ने भी शिरकत की।