in , ,

तस्करी : नशीली दवाओं की खेप के साथ एक गिरफ्तार….

तस्करी : नशीली दवाओं की खेप के साथ एक गिरफ्तार….

बहराल पुलिस नाके पर जांच के दौरान पुलिस ने कसा शिकंजा…..

BKD School
BKD School

नही बख्शे जाएंगे नशीली दवाओं के सौदागर : डीएसपी

न्यूज़ घाट/पांवटा साहिब

उपमंडल में बहराल नाके पर पुलिस ने जांच के दौरान प्रतिबंधित नशीली दवाओं के साथ एक को गिरफ्तार किया।

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक़ बहराल नाके पर तैनात नाका इंचार्ज रुपिंदर सैनी अपनी टीम के साथ नाके पर अपनी ड्यटी कर रहे थे।

इस दौरान यमुनानगर से गुरदेव सिंह पुत्र रामदास निवासी किशनपुरा अपनी मोटर साईकिल से पांवटा साहिब की और आ रहा था।

उसको पांवटा की तरफ आते ही पुलिस की टीम ने रोका और उसके व मोटरसाईकल की तलाशी ली तो उनके पास से 672 नशीले कैप्सूल बरामद हुए।

जिसके बाद पुलिस ने आरोपी गुरदेव के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।

मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी पांवटा वीर बहादुर ने बताया कि पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया हे उसे कल अदालत में पेश किया जाएगा।

ये भी पढ़ें : Corona-II : मास्क ना लगाने पर चालान- गिरफ्तारी के निर्देश….

भाई ने बेरहमी से पीट पीट कर बहन को उतारा मौत के घाट….

स्वास्थ्य सुविधाओं की मांगों को लेकर नारेबाजी-प्रदर्शन….

Written by newsghat

Corona-II : मास्क ना लगाने पर चालान- गिरफ्तारी के निर्देश….

अलर्ट : 20 मार्च को इन क्षेत्र विद्युत आपूर्ति बाधित