ताला तोड़ शातिर जेवरात सहित उड़ा ले गया 10 हज़ार नगदी, पुलिस थाना में मामला दर्ज
बीते दिन अज्ञात बदमाश ने ताला तोड़ कर चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। महिला की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार शिमला के ढली थाना के अंतर्गत आने वाले डिंगूधार में चोरी का मामला सामने आया है, जहाँ शातिर देर रात ताला तोड़ जेवरात सहित 10 हज़ार नगदी ले उड़ा, मिनी वर्मा ने मुकदमा दर्ज करवाया।
शिकायत कर्ता का कहना है कि वह अपने मकान डींगुधार एनक्लेव में ताला लगा कर अपने ऑफिस आईजीएमसी गई थी। वापिस आकर देखा तो किसी अज्ञात ने घर का ताला तोड़कर घर के अंदर से सोने के जेवरात गले की चेन, मंगलसूत्र, तीन अंगूठियां, दो जोड़ी कानों की बालियां, चांदी की 3 जोड़ी पायल कुछ चांदी के सिक्के व ₹10000 की नकदी चोरी की है।
पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है इस तरह घटनाए लगातार शहर में बढ़ रही है जिस पर पुलिस को नकेल कसनी होगी ||