तिब्बती कॉलोनी पुरूवाला में बुजुर्ग की कोरोना संक्रमण से मौत
पांवटा डेंटल कॉलेज से दो युवतियों सहित आशा वर्कर का पति भी संक्रमित
न्यूज़ घाट/पांवटा साहिब
विकास खंड पांवटा साहिब के पुरूवाला स्थिति तिब्बती कॉलोनी में आइसोलेट एक 80 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि यह व्यक्ति कुछ समय पूर्व से कोरोना संक्रमित था। जिसके बाद उनको तिब्बती समुदाय के बीच ही आइसोलेट वार्ड में रखा गया था। लेकिन बीते कल वह कोरोना से जंग हार गया हैं।
अब मृत्यु के बाद कोरोना संक्रमित का कोविड नियमानुसार आज अंतिम संस्कार किया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना किट सहित एक टीम पुरुवाला भेजी हैं।
बता दें कि पांवटा क्षेत्र के पुरुवाला तिब्तीयन कॉलोनी से पहले ही कई पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं।
ये भी पढ़ें : होला मोहल्ला मेला को मंजूरी, एसओपी जारी, पढ़ें, क्या होगा-क्या नहीं
इसके अलावा मैहरूवाला से एक आशा वर्कर का पति व डेंटल कॉलेज की दो युवतियां भी संक्रमित हुई हैं।
पांवटा साहिब क्षेत्र के धौलाकुआं, बद्रीपुर, खोदरी माजरी आदि जगहों पर भी संक्रमित मिले हैं।
इस बारे में बीएमओ डॉ अजय देओल ने बताया कि कोरोना संक्रमण की चपेट में आए एक तिबतीयन बुजुर्ग की संक्रमण से मौत हुई हैं।
ये भी पढ़ें : Corona-II : मास्क ना लगाने पर चालान- गिरफ्तारी के निर्देश…
अलर्ट : 20 मार्च को इन क्षेत्र विद्युत आपूर्ति बाधित
तस्करी : नशीली दवाओं की खेप के साथ एक गिरफ्तार…