तीन दिनों से लापता बाप-बेटे के शव पुल के पास ढांक से बरामद
तीन दिन पहले घर से निकले थे, रास्ते में हुए लापता…..
पिता की शिकायत पर पुलिस जुटी थी तलाश में, अब मिले शव….
न्यूज़ घाट/चंबा
जिला चंबा के सलूणी उपमंडल के सालवां गांव में रहने वाले लापता बाप-बेटे के शव कोटी पुल के समीप गहरी ढांक से बरामद हुए हैं।
पुलिस ने मृतकों के शवों को लोगों के सहयोग से ढांक से उठाकर पोस्टमार्टम हेतु मेडिकल कॉलेज चंबा भिजवा दिया है।
पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपे जाएंगे। गत 17 मार्च को सालवां गांव के राकेश कुमार अपने 10 वर्ष के बेटे के साथ कार में सवार होकर निकले थे, लेकिन यह दोनों कार सहित बीच राह में लापता हो गए।
अपने स्तर पर तलाश करने के बाद भी जब उनका सुराग न मिला तो शुक्रवार को राकेश के पिता ने अपने बेटे व पोते के लापता होने की रिपोर्ट तेलका पुलिस चौकी में दर्ज करवाई थी।
ये भी पढ़ें : गर्भवती महिला की मौत पर अस्पताल में जोरदार हंगामा…
दर्दनाक सड़क हादसे में नवनिर्वाचित पंचायत प्रधान की मौत, एक घायएल
इसके बाद से पुलिस परिजनों व ग्रामीणों के सहयोग से राकेश व उसके बेटे की तलाश कर रही थी। इसी बीच शनिवार सुबह कोटी पुल के पास ढांक में कार गिरी पाई गई।
पुलिस ने मौके से बाप-बेटे के शव बरामद कर लिए हैं। एसपी चंबा एस अरुल कुमार ने बताया कि बाप-बेटे के शव बरामद हुए हैं।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है और हादसे के कारणों का पता लगाने में पुलिस जुट गई है।
ये भी पढ़ें : पावर कट : इस रविवार इन इलाकों में रहेगी विद्युत आपूर्ति….
ये भी पढ़ें : MLA हर्षवर्धन ने क्यूं कहा कि सीएम व नेता प्रतिपक्ष का काटा जाए 5 हजार का चालान