Fair deal
Dr Naveen
in

तो फिर टूट गई नाहन गिरी पेयजल योजना की पाइपें, कई हिस्सों में गहराया पेयजल संकट

तो फिर टूट गई नाहन गिरी पेयजल योजना की पाइपें, कई हिस्सों में गहराया पेयजल संकट
Shubham Electronics
Paontika Opticals

तो फिर टूट गई नाहन गिरी पेयजल योजना की पाइपें, कई हिस्सों में गहराया पेयजल संकट

Shri Ram

एक सप्ताह से टूट रही है गिरी पेयजल योजना की लाइनें

जल शक्ति विभाग ने शहरवासियों से मांगा सहयोग

जिला मुख्यालय नाहन को पेयजल आपूर्ति करने वाली गिरी पेयजल योजना की पाइप लाइनें धौण गांव में एक बार फिर से टूट गई है। लिहाजा नाहन शहर कई हिस्सों में पेयजल आपूर्ति ठप पड़ गई है। हालांकि जल शक्ति विभाग द्वारा क्षतिग्रस्त पाइपों की मरम्मत का कार्य जोरों पर चल रहा है। आज शाम तक पाइपों की मरम्मत की उम्मीद है।

दरअसल करीब सप्ताह भर से शहर के कई हिस्से पेयजल समस्या से दो-चार हो रहे हैं। पानी की नियमित आपूर्ति न होने के कारण सैंकड़ों लोगों को भारी दिक्कतें झेलनी पड़ रही हैं। हालांकि कई हिस्सों में लोगों को भरपूर पानी मिल रहा है तो कई हिस्से ऐसे भी हैं, जहां पर या तो आवश्कतानुसार पानी उपलब्ध नहीं हो रहा है या फिर पानी की बूंद तक नहीं टपक रही है। ऐसे में एक बार फिर धौण गांव में गिरी पेयजल योजना के ध्वस्त होने से लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

JPERC 2025
Diwali 02

जलशक्ति विभाग के नाहन स्थित अधिशासी अभियंता आशीष राणा ने बीती रात करीब तीन बजे धौण गांव के समीप एक बार फिर पाइप लाइन टूटी है। उन्होंने कहा कि भूस्खलन के चलते टूटे पाइप के ज्वाइंट को ठीक करने के प्रयास जारी है, जिसे शाम तक दुरूस्त कर दिया जाएगा। उन्होंने शहरवासियों से अपील करते हुए कहा कि लोग पानी का सही तरीके से सदुपयोग करें, ताकि पेयजल संकट से बचा जा सके। उन्होंने कहा कि पिछले एक सप्ताह से गिरी पेयजल योजना की पाइपें टूट रही है, जिसे होल्ड किया जा रहा है।

Diwali 03
Diwali 03

बता दें कि 50 हजार की आबादी वाले नाहन शहर में लंबे समय बाद लोगों को पेयजल संकट का सामना करना पड़ रहा है। वो भी ऐसे समय में जब शहर को तीन योजनाएं पेयजल आपूर्ति कर रही हैं। नाहन को गिरी उठाऊ पेयजल योजना से 44 लाख लीटर प्रतिदिन पेयजल आपूर्ति होती है, जिसकी लाइन सप्ताह भर से बार-बार क्षतिग्रस्त हो रही है।

वहीं शहर को खैरी पेयजल योजना से 10 लाख लीटर पानी की आपूर्ति होती है। जबकि एक अन्य प्रवाह पेयजल योजना नेहरस्वार से शहर को 6 लाख लीटर पानी मिल रहा है। लिहाजा शहर में कहीं पानी की आपूर्ति हो रही है, तो अधिकर हिस्सों में पेयजल संकट गहराया है।

Written by

क्यों रुठे नवजोत सिंह सिद्धू… क्या छोड़ देंगे कांग्रेस ?

क्यों रुठे नवजोत सिंह सिद्धू… क्या छोड़ देंगे कांग्रेस ?

हिमाचल में वन निगम के लकड़ी डिपो कार्यालय में भड़की आग, लाखों का नुक्सान

हिमाचल में वन निगम के लकड़ी डिपो कार्यालय में भड़की आग, लाखों का नुक्सान