in

दबंगई: सड़क के बीचोंबीच बना डाला ढारा, कंधों पर ढोये जा रहे मरीज, DC से शिकायत

दबंगई: सड़क के बीचोंबीच बना डाला ढारा, कंधों पर ढोये जा रहे मरीज, DC से शिकायत
दबंगई: सड़क के बीचोंबीच बना डाला ढारा, कंधों पर ढोये जा रहे मरीज, DC से शिकायत

दबंगई: सड़क के बीचोंबीच बना डाला ढारा, कंधों पर ढोये जा रहे मरीज, DC से शिकायत

संगड़ाह उपमंडल में 2 महीने से अवैध कब्जा, प्रशासन के प्रति लोगों में नाराजगी

हिमाचल प्रदेश में लोक निर्माण विभाग की सड़क के बीचोंबीच एक प्रभावशाली व्यक्ति द्वारा अवैध कब्जा करने का मामला सामने आया है। हालात यह है कि इस अवैध कब्जे के कारण मरीजों को जहां कंधों पर उठाकर मुख्य सड़क मार्ग तक ले जाना पड़ रहा है, तो वहीं ग्रामीणों को भी कई किलोमीटर पैदल ही सफर करने को मजबूत होना पड़ रहा है।

मामला सिरमौर जिला के संगड़ाह उपमंडल से जुड़ा है। लोक निर्माण विभाग मंडल संगड़ाह के अंतर्गत 3 करोड़ 28 लाख से बन रहे जंदरायण-सनग मार्ग को एक प्रभावशाली शख्स द्वारा बंद किए जाने से ग्रामीण लोग मरीजों को पीठ पर उठाकर अस्पताल ले जाने पर मजबूर हो चुके हैं। लिहाजा ग्रामीणों ने शनिवार को नाहन में डीसी सिरमौर के पास पहुंचकर मामले में एक शिकायत सौंप जल्द से जल्द समस्या के समाधान की मांग की है।

दो माह पहले एक शख्स द्वारा ढारा बनाकर नाबार्ड से बनने वाली इस सड़क को बंद कर दिया गया। संगड़ाह के बीचोंबीच इस कच्चे ढारे के निर्माण कार्य के शुरू होने के बाद से अब तक कईं शिकायतें संबंधित विभाग को ग्रामीण कर चुके हैं। यहां तक की मुख्यमंत्री को इस बारे लिखा जा चुका है। बावजूद इसके अब तक सड़क के बीचोंबीच बने अवैध कब्जे को हटाया नहीं जा सका। ऐसे में स्थानीय ग्रामीणों में गहरा रोष व्याप्त है।

Bhushan Jewellers Nov

डीसी को सौंपी शिकायत में ग्रामीणों ने कहा कि 7 किलोमीटर लंबी इस सड़क पर पिछले 2 माह से वाहनों की आवाजाही बंद होने से सनग, जंदरायण, कोलवा व मानल-दोची आदि आधा दर्जन गांव के लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यहां एक प्रभावशाली व्यक्ति ने सड़क के बीचोंबीच एक ढारे का अवैध रूप से निर्माण करवाया गया है। इसको लेकर स्थानीय प्रशासन से भी कई बार शिकायत की जा चुकी है। यहां तक मरीजों को भी पीठ पर उठाकर सड़क तक पहुंचना पड़ रहा है।

ग्रामीणों ने कहा कि किसानों को अपनी फसलों को बेचने व बाजार से सामान लाने में भी परेशानी झेलनी पड़ रही है। स्कूली बच्चों को भी परेशानी झेलनी पड़ रही है। ऐसे में मुख्य सड़क तक आने के लिए 5 किलोमीटर का पैदल सफर करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि इस संदर्भ में डीसी सिरमौर ने संगड़ाह के एसडीएम को जल्द से जल्द मामले में कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।

वहीं लोक निर्माण विभाग संगड़ाह के अधिशासी अभियंता रतन शर्मा ने बताया कि दरअसल विभाग द्वारा उक्त सड़क से कब्जा हटाने के लिए एसडीओ संगड़ाह की मौजूदगी में विभाग की टीम स्थानीय एसएचओ के साथ गई थी। मगर जमीन संबंधी तकनीकी अड़चनों के चलते कब्जा नहीं हटाया जा सका। उन्होंने कहा कि इस मामले में विभाग द्वारा नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है। साथ ही एसडीएम संगड़ाह को मामला भेजा गया है।

Written by

सिरमौर में 168 स्कूलों में होगा यह सर्वे, बैठक जारी कर जारी किए उचित दिशा निर्देश

सिरमौर में 168 स्कूलों में होगा यह सर्वे, बैठक जारी कर जारी किए उचित दिशा निर्देश

मेडिकल कॉलेज में नई मशीन के साथ जल्द शुरू होगी सिटी स्कैन की सुविधा, लंबे अरसे से था इंतजार

मेडिकल कॉलेज में नई मशीन के साथ जल्द शुरू होगी सिटी स्कैन की सुविधा, लंबे अरसे से था इंतजार