in

दर्दनाक:उत्तराखंड में भयानक बस हादसे में 28 में से 26 लोगों की मौत, शवों की शिनाख्त में जुटी पुलिस…..

दर्दनाक:उत्तराखंड में भयानक बस हादसे में 28 में से 26 लोगों की मौत, शवों की शिनाख्त में जुटी पुलिस…..

दर्दनाक:उत्तराखंड में भयानक बस हादसे में 28 में से 26 लोगों की मौत, शवों की शिनाख्त में जुटी पुलिस…..

देहरादून के उत्तरकाशी जिले में एक भयंकर बस हादसा हुआ है जिसमें चालक एवं परिचालक के साथ सवार 28 तीर्थयात्री में से 26 लोगों की मौत हो चुकी है।

बताया जा रहा है कि बस 200 मीटर गहरी खाई में गिरने की वजह से यह हादसा पेश आया है जैसी है बस खाई में गिरी तो देखते ही देखते बस दो हिस्सों में तब्दील हो गई। इस दौरान कुछ लोगों को चोटें आई जो पेड़ व झाड़ियों में फंस गए जहां उन्होंने कुछ समय बाद दम तोड़ दिया।

जानकारी के मुताबिक सभी यात्री मध्यप्रदेश के पन्ना के रहने वाले हैं वह नंबर यूके 04 सीए 1541 कुमाऊं मंडल की गाड़ी है जो यातायात पर्यटन एवं विकास सहकारी संघ लिमिटेड कंपनी की ओर से हरिद्वार भेजी गई थी बस को आरटीओ ऋषिकेश कार्यालय की ओर से 15 मई से 15 नवंबर तक ग्रीन कार्ड जारी किया है।

Bhushan Jewellers Nov

रविवार को इस बस को ट्रिप कार्ड जारी किया गया था शाम 6:40 पर डमटा चेक पोस्ट पर वाहन की जांच भी हुई थी यमुनोत्री हाईवे पर हुई बस दुर्घटना के जिला पंचायत सदस्य हाकम सिंह रावत मौका ए वारदात पर चश्मदीद गवाह है, उन्होंने बताया कि जब वह घटनास्थल पहुंचे तो रोंगटे खड़े कर देने वाला मंजर नजर आया हादसे में बस के परखच्चे उड़े हुए थे।

वहीं यात्रियों के शव पेड़ों से लटके हुए थे उन्होंने यह भी बताया कि रविवार को देहरादून से उत्तरकाशी के लिए चले थे हादसे का शिकार होने वाली बस उनके आगे चल रही थी वह बस आगे निकलना चाहते थे लेकिन लगातार गाड़ियों के आने के चलते वह आगे नहीं निकल पाए ,इसी बीच आगे चल रही उक्त बस में ऐसा लगा कि जैसे उसका स्टेरिंग फेल हुआ या फिर ड्राइवर को नींद की झपकी आ गई और देखते ही देखते बस गहरी खाई में जा गिरी, जो कि एक दुखदायक मंजर था।

वहीं, थानाध्यक्ष पुरोला अशोक कुमार ने बताया कि 26 शव निकाले जा चुके हैं जिनकी शिनाख्त करने की कोशिश की जा रही है दुख की इस घड़ी में प्रधानमंत्री मोदी ने दुख प्रकट किया है।

पीएम का कहना है कि उत्तराखंड में हुआ बस हादसा अत्यंत दुखदाई है जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खो दिया है उनके प्रति मैं अपना शोक संवेदना व्यक्त करता हूं,तथा सरकार की देखरेख में स्थानीय प्रशासन मौके पर हर संभव सहायता में जुटा है प्रधानमंत्री ने मुआवजा देने का ऐलान किया है दुर्घटना में जान गवाने वाले परिजनों के लिए पीएमएनआरएफ की ओर से ₹200000 और घायलों को ₹50000 दिए जाएंगे।

Written by Newsghat Desk

हिमाचल के एक जंगल में हो रही है रेव पार्टी पर पुलिस की दबिश, 80 युवक और युवतियों समेत नशीले पदार्थ पुलिस कब्जे में…..

हिमाचल के एक जंगल में हो रही है रेव पार्टी पर पुलिस की दबिश, 80 युवक और युवतियों समेत नशीले पदार्थ पुलिस कब्जे में…..

7 जून को सत्येंद्र जैन की गिरफ्तारी के विरोध में नाहन में होगा विरोध प्रदर्शन

7 जून को सत्येंद्र जैन की गिरफ्तारी के विरोध में नाहन में होगा विरोध प्रदर्शन