माजरा थाना क्षेत्र के तहत पंचायत पुरुवाला के अमरगढ़ में पेश आई घटना
गेहूं की थ्रेसिंग के दौरान पांवटा साहिब में पहले भी हो चुके हैं दो हादसे….
न्यूज़ घाट डेस्क
उपमंडल पांवटा साहिब के माजरा थाना क्षेत्र के तहत पंचायत पुरुवाला के अमरगढ़ में एक दुःखद घटना पेश आई हैं।
घटना में गेंहू की थ्रेशिंग के लिए ट्रैक्टर पीछे करते हुए खेत में ही सो रहा एक व्यक्ति टायर के नीचे आ गया, जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई हैं।
पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी अनुसार माजरा थाना क्षेत्र के तहत पंचायत पुरुवाला के अमरगढ़ में यह हादसा आज सुबह 5 बजे पेश आया है। जिसमें 43 वर्षीय जाहीर हसन निवासी अमरगढ़ की ट्रैक्टर के नीचे आने से मौत हो गई हैं।
बताया जा रहा है कि उक्त व्यक्ति रात को गेहूं की थ्रेशिंग पूरी कर खेत में ही सो रहा था। इसी बीच जसमेर सिंह के ट्रैक्टर को चालक राजेश कुमार पीछे कर रहा था, जिसके नीचे खेत में सो रहा उक्त व्यक्ति आ गया।
ये भी पढ़ें : पावर कट : अब 29 अप्रैल को इन इलाकों में रहेगा पावर कट…
लड़की की बेरहमी से पिटाई का वीडियो वायरल होने के बाद दादा-दादी गिरफ्तार
घटना बाद जख्मी हालत में जसमेर को पांवटा सिविल अस्पताल लाया गया। लेकिन उससे पूर्व ही व्यक्ति की मौत हो चुकी थी।
गौरतलब हो कि पांवटा क्षेत्र में गेहूं की थ्रेशिंग करते हुए यह तीसरी घटना हैं। इससे पूर्व भी दो अलग अलग हादसों में एक पुरूष व एक महिला की मौत हो चुकी हैं।
डीएसपी पांवटा बीर बहादुर ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा हैं। मामला दर्जकर जांच जारी हैं।
ये भी पढ़ें : हादसा : सड़क किनारे बैठे व्यक्ति को गाड़ी ने मारी टक्कर, गंभीर….
हिमाचल सरकार ने 28 अफसर किए इधर से उधर, पढ़ें कौन कहां….