दर्दनाक हादसा : फोरलेन पर काम करते मजदूर ऊंचाई से गिरा, मौत
हिमाचल प्रदेश के जिला बिलासपुर के बरमाणा के समीप सतलुज नदी पर फोरलेन के निर्माणाधीन पुल पर कार्य कर रहे मजदूर की मौत ऊंचाई पर से गिर जाने के कारण मौके पर ही मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही आरम्भ कर दी है।
पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल हॉस्पीटल भेज दिया है। मृत मजदूर समीपवर्ती बलोह गाँव का निवासी है। इस दुर्घटना से स्थानीय जनता में निजी कम्पनी के विरुद्ध आक्रोश व्याप्त है।
काबिलेगौर है कि जिला बिलासपुर के बरमाणा से मंडी जिला के डैहर अलसु क्षेत्र को जोड़ने के लिए किरतपुर नेरचौक फोरलेन के निर्माण के लिए अधिकृत निजी पुल का निर्माण कार्य कम्पनी कर रही है।
करीब 6 माह पूर्व जिला बिलासपुर के पट्टा धराड़सानी गाँव में भी निर्माणाधीन पुल पर कार्यरत्त दो मजदूरों की काम करते समय उंच्चाई पर से मृत्यु हो गई हुई थी।