दर्दनाक हादसा : बारात की गाड़ी खाई में लुढ़की, 14 बारातियों की मौत
शादी से लौट रही थी बारात, हादसे पर PM मोदी ने जताया शोक
एक दर्दनाक हादसे में 14 बारातियों की मौत हो गई। हादसा उत्तराखंड के चंपावत जिले में पेश आया है। यहां चंपावत जिले में सुखीढांग रीठा साहिब रोड के पास एक गाड़ी बेकाबू होकर खाई में गिर गई। इस हादसे में 14 लोगों की मौत हो गई।
पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार गाड़ी में सवार सभी लोग शादी-समारोह से लौट रहे थे। कुमाऊं के डीआईजी नीलेश आनंद भरणे ने हादसे की पुष्टि की है। उधर, हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी दुःख जताया है।
जानकारी के मुताबिक, हादसा चंपावत से करीब 65 किलोमीटर पर हुआ है। कुमाऊं के डीआईजी नीलेश आनंद भरणे ने बताया कि हादसा सुखीढांग-रीठा साहिब रोड पर हुआ है। एक वाहन खाई में गिर गया।
इस हादसे में वाहन में सवार 14 लोगों की मौत हो गई। हादसा आज यानी मंगलवार तड़के उस समय हुआ जब सभी लोग एक शादी समारोह से लौट रहे थे।
हादसे की सूचना पर पुलिस और रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और राहत-बचाव का काम शुरू किया है। जानकारी के मुताबिक, अभी तक 14 शवों को खाई से बाहर निकाला गया है। वहीं हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल बताए गए हैं। घायलों को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पीएम ने हादसे पर जताया दुख
उधर, चंपावत में हुए हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी दुःख जताया है। प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट करके कहा कि उत्तराखंड के चंपावत में हुई दुर्घटना हृदयविदारक है। इसमें जिन लोगों की मृत्यु हुई है, मैं उनके परिजनों के प्रति अपनी शोक-संवेदना व्यक्त करता हूं। स्थानीय प्रशासन राहत और बचाव कार्य में जुटा हुआ है।