in

दीवाली से पहले सरकार की नाहन को सौगात

दीवाली से पहले सरकार की नाहन को सौगात

दीवाली से पहले सरकार की नाहन को सौगात

विधायक बिंदल ने किया फायर हाइड्रेंट का लोकार्पण

-1 करोड़ 28 लाख की लागत से 31 फायर हाइड्रेंट किए गए स्थापित

-आगजनी की घटनाओं में तुरंत मिलेगी की अग्निशमन विभाग को शहर में जगह-जगह पानी की सुविधा

-6341 मीटर फायर पाईप लाईन अलग से गई बिछाई

Indian Public school

-विधायक बिंदल ने सरकार का जताया आभार, इलाकावासियों को दी बधाई

Bhushan Jewellers 2025

दीपावली से पहले प्रदेश की जयराम सरकार ने ऐतिहासिक शहर नाहन को एक बड़ी सौगात दी है। आगजनी की घटनाओं से निपटने के लिए अब अग्निशमन विभाग को शहर में जगह-जगह फायर हाइड्रेंट सुविधा मिल सकेगी।

दरअसल करीब 1 करोड़ 28 लाख रुपए की लागत से जल शक्ति विभाग ने करीब 6341 मीटर फायर पाईप लाईन अलग से बिछाई है। इसी तहत शहर में जगह-जगह 31 फायर हाइड्रेंट स्थापित किए गए हैं।

सोमवार को नहान के विधायक डॉ राजीव बिंदल ने इस फायर सप्लाई लाइन के माध्यम से 31 फायर हाइड्रेंट की स्कीम का उद्घाटन कर जनता को समर्पित की।

इस दौरान अग्निशमन विभाग व जल शक्ति विभाग के अधिकारियों की मौजूदगी में फायर हाइड्रेंट का शुभारंभ किया गया।

मीडिया से बात करते हुए विधायक डॉ राजीव बिंदल ने कहा कि पिछले अढ़ाई सालों के लंबे अंतराल के बाद आज शहर में 31 स्थानों पर नए फायर हाइड्रेंट लगाए गए है, जिन्हें पानी की स्पेशल लाइन के साथ 7 टैंकों के माध्यम से आपस में जोड़ा गया है।

उन्होंने बताया कि पहले आगजनी की घटनाओं की स्थिति में फायर हाइड्रेंट में पानी की दिक्कत आती थी, लेकिन अब स्पेशल लाइन के साथ जोड़कर नए सिरे से इस समस्या का समाधान कर दिया गया है।

ऐसे में आगजनी की घटनाओं पर तुरंत काबू पाने के लिए पर्याप्त मात्रा में मौके पर ही पानी की सुविधा उपलब्ध रहेगी।

विधायक ने इस कार्य के लिए जहां सरकार का आभार व्यक्त किया है, तो वही इलाका वासियों को भी इसके लिए बधाई दी है।
बाइट : डॉ राजीव बिंदल, विधायक नाहन

Written by Newsghat Desk

दो लाख से ज्यादा नकदी के साथ हरिपुरधार मे पकड़े गए 20 जुआरी

दो लाख से ज्यादा नकदी के साथ हरिपुरधार मे पकड़े गए 20 जुआरी

हिमाचल में राज्य मादक द्रव्य नीति शीघ्र जारी की जाएगी

हिमाचल में राज्य मादक द्रव्य नीति शीघ्र जारी की जाएगी