Fair deal
Dr Naveen
in

दुल्हन बनी ठग! शादी कर बिकवाई जमीन, फिर पैसे-गहने लेकर हुई फरार

दुल्हन बनी ठग! शादी कर बिकवाई जमीन, फिर पैसे-गहने लेकर हुई फरार

दुल्हन बनी ठग! शादी कर बिकवाई जमीन, फिर पैसे-गहने लेकर हुई फरार

दुल्हन बनी ठग! शादी कर बिकवाई जमीन, फिर पैसे-गहने लेकर हुई फरार

 

हिमाचल प्रदेश में दुल्हन के वेश में ठगी के मामले सामने आ रहे हैं। एक ताजा मामला कुल्लू जिले के बंजार क्षेत्र से जुड़ा है। यहां शादी के सपने देखने वाले एक युवक को दुल्हन ने ऐसा झटका दिया, जिससे उसकी जमीन, गहने और नकदी सब कुछ चला गया।

बंजार उपमंडल के गांव बलौन निवासी ज्ञान चंद ने वर्ष 2024 में बालीचौकी क्षेत्र की एक युवती से शादी की थी। शादी युवती के भाई के माध्यम से तय हुई थी। शादी के कुछ ही समय बाद युवती ने अपने पति से 18 बिस्वा जमीन बिकवा दी। जमीन बेचने से मिले करीब 2.50 लाख रुपये उसने अपने खाते में डलवा लिए।

Bhushan Jewellers 2025

इतना ही नहीं, वह पंचायत में नाम चढ़वाने से बार-बार मना करती रही। अप्रैल 2025 में युवती अचानक 20 हजार रुपये नकद और कीमती गहने लेकर फरार हो गई।

ज्ञान चंद ने पतलीकूहल थाने में इसकी शिकायत दी है। उसका आरोप है कि युवती पहले भी दो शादियां कर चुकी थी और अब चौथी शादी कर किसी और को धोखा दे रही है। उसके भागने में उसके माता-पिता और भाई की भी मिलीभगत बताई गई है।

पुलिस अभी तक युवती को पकड़ नहीं सकी है। हालांकि, डीएसपी मनाली केडी शर्मा ने बताया कि युवती को ट्रेस कर लिया गया है और दोनों पक्षों को थाने बुलाकर पूछताछ की जाएगी।

ऐसा ही मामला दो महीने पहले जिला कांगड़ा में भी सामने आया था। वहां जालंधर की युवती से शादी करवा कर युवक से लाखों रुपये ऐंठे गए थे। शादी के दो दिन बाद ही दुल्हन फरार हो गई थी।

सबक:
शादी तय करते समय पूरी जांच-परख जरूरी है। ठगी के ऐसे मामलों से युवाओं को सतर्क रहना होगा।

 

Written by Newsghat Desk

IGMC में अभी नहीं लगेगा OPD शुल्क! समिति की बैठक के बाद होगा अंतिम फैसला

IGMC में अभी नहीं लगेगा OPD शुल्क! समिति की बैठक के बाद होगा अंतिम फैसला

हिमाचल प्रदेश : कमरे में जंजीर से बंधी महिला का वीडियो वायरल, हकीकत निकली चौंकाने वाली

हिमाचल प्रदेश : कमरे में जंजीर से बंधी महिला का वीडियो वायरल, हकीकत निकली चौंकाने वाली