देवभूमि क्षत्रिय संगठन के अध्यक्ष रुमित ठाकुर दो साथियों के साथ गिरफ्तार
पुलिस टीम ने देवभूमि क्षत्रिय संगठन के प्रदेश अध्यक्ष रुमित ठाकुर सहित उनके दो साथियों मदन ठाकुर व दीपक चौहान को गिरफ्तार किया है. रात एक बजे शोघी स्थित होटल से इन्हें गिरफ्तार किया गया है।
इन सभी को बालूगंज थाना में रखा गया है। बताया जा रहा है कि दोपहर तक इन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा। हालांकि अभी इसको लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
पुलिस ने इन पर दो अलग अलग मामले दर्ज किए हैं. पहले मामले के तहत आईपीसी की धारा 307 (हत्या का प्रयास) भी लगाई गई है।
ऐसी सूचना है कि प्रदर्शन के दौरान पुलिस जवानों पर हमले के कारण ये धारा लगाई गई है। पुलिस ने आईपीसी की धारा 147, 148, 149, 341, 353, 332, 307 और सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने का मामला दर्ज किया है। इसके अलावा आईपीसी की धारा 147, 148, 149, 341, 188 भी लगाई है।
बता दें कि हिमाचल प्रदेश के बजट सत्र में सामान्य आयोग को लेकर कोई प्रावधान नहीं किया गया, जिसके विरोध में बुधवार को देवभूमि क्षत्रिय संगठन ने तारा देवी से शिमला तक पैदल मार्च कर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी और प्रदर्शन किया।
पुलिस कर्मियों द्वारा रोके जाने पर उन पर पथराव भी किया, जिसके कारण शिमला एएसपी समेत कुछ पुलिसकर्मियों को गंभीर चोटें आई हैं।