Fair deal
in ,

देवभूमि में मां की ममता फिर शर्मसार, झाड़ियों में मिले नवजात ने तोड़ा दम, खबर पढ़ कांप जाएगी रूह

देवभूमि में मां की ममता फिर शर्मसार, झाड़ियों में मिले नवजात ने तोड़ा दम, खबर पढ़ कांप जाएगी रूह
Shubham Electronics
Paontika Opticals

देवभूमि में मां की ममता फिर शर्मसार, झाड़ियों में मिले नवजात ने तोड़ा दम, खबर पढ़ कांप जाएगी रूह

Shri Ram

हिमाचल प्रदेश में सामने आई दिल दहला देने वाली घटना, जांच में जुटी पुलिस

रूह के रिश्तों की यह गहराइया तो देखिये, चोट लगती हैं हमें और चिल्लाती हैं मां, हम खुशियां में मां को भले ही भूल जाए, जब मुसीबत आ जाए तो याद आती है मां।

जी हां “मां” शब्द में पूरी सृष्टि समाई है। मां की बाहों से ज्यादा सुरक्षित जगह दुनिया में कोई नहीं हैं। भगवान हर जगह मौजूद नहीं रह सकता। इसलिए उसने मां की रचना की है, लेकिन ठीक इसके विपरीत देवभूमि हिमाचल प्रदेश में मां की ममता को शर्मसार करते हुए दिल दहला देने वाली एक घटना सामने आई है।

मामला हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिला से जुड़ा है। यहां उपमंडल झंडूता के तहत ग्राम पंचायत घंडीर में शनिवार को खेतों के समीप झाड़ियों के बीच एक नवजात शिशु पड़ा मिला। खून से लिपटे नवजात को देख हर किसी की रूह कांप उठी। तुरंत नवजात को अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।

JPERC 2025
Diwali 02

दरअसल घंडरी क्षेत्र में जब स्थानीय निवासी लेखराम अपने खेतों में गोबर फैंकने गया, तो उसने कुछ ही दूरी पर झाड़ियों से बच्चे के चिल्लाने की आवाज सुनी। मौके पर जाकर देखा तो नीले रंग के कपड़े में खून से लिपटा नजवात पड़ा था। तुरंत मामले की जानकारी पंचायत प्रधान नीलम ठाकुर को दी गई, जिसके बाद एंबुलेंस के माध्यम से नवजात सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरठीं भेज दिया गया। साथ-साथ मामले की सूचना पुलिस थाना तलाई को भी दी गई।

Diwali 03
Diwali 03

यहां से नवजात को बिलासपुर अस्पताल रेफर कर दिया गया, जहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। फिलहाल पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर अज्ञात महिला के खिलाफ आईपीसी की धारा 317 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और गहनता से मामले की जांच की जा रही है। मामले की पुष्टि डीएसपी अनिल ठाकुर ने की है। उन्होंने बताया कि अज्ञात महिला के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही है।

हिमाचल में चंद दिनों पहले भी शर्मसार हुई थी मां की ममता
प्रदेश के मंडी जिला में भी चंद दिनों पहले एक कलयुगी मां की ममता को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई थी। यहां एक मां ने अपनी दो जुड़वा बच्चियों को खड्ड में फैंक उन्हें मौत के हवाले कर दिया था। हालांकि चंद घंटों में ही इस कलयुगी को पुलिस ने धर दबोचा। जांच में जब सामने आया कि दोनों जुड़वा बच्चियां उसके प्रेमी के साथ रहते हुए जन्मी थी। जब वह अपनी ससुराल वापस जा रही थी, तो उसने दोनों को नाले में फेंक दिया था, ताकि ससुराल जाने पर कोई उससे सवाल न पूछ सके।

Written by

100 साल बाद हुई शाही शादी, पूरी दुनिया में मना जश्न

100 साल बाद हुई शाही शादी, पूरी दुनिया में मना जश्न

बढ़ सकती है बिजली की समस्या, पढ़ें क्या है कारण

बढ़ सकती है बिजली की समस्या, पढ़ें क्या है कारण