Fair deal
Dr Naveen
in ,

देवभूमि में युवक की निर्मम हत्या से सनसनी, पांवटा साहिब में ड्राईक्लीनर्स की थी दुकान

देवभूमि में युवक की निर्मम हत्या से सनसनी, पांवटा साहिब में ड्राईक्लीनर्स की थी दुकान
Shubham Electronics

देवभूमि में युवक की निर्मम हत्या से सनसनी, पांवटा साहिब में ड्राईक्लीनर्स की थी दुकान

Shri Ram

चाकुओं से गोदकर बेरहमी से उतार डाला मौत के घाट

अब तक पुलिस ने 14 लोगों को हिरासत में लिया, गहनता से मामले की जांच

Bhushan Jewellers 2025

पड़ोसी राज्य देवभूमि उत्तराखंड में एक युवक की निर्मम हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई है। चाकू से गोदकर बेरहमी मौत के घाट उतारा गया युवक हिमाचल प्रदेश के पांवटा साहिब में ड्राईक्लीनर्स की दुकान करता था। अलबत्ता पुलिस ने फिलहाल इस मामले में 14 लोगों को हिरासत में ले लिया है और मामले की गहनता से जांच की जा रही है।

यह दिल दहला देने वाली हत्या की वारदात पांवटा साहिब के साथ लगते उत्तराखंड राज्य के विकास नगर में सामने आई है। यहां तहसील कार्यालय के समीप स्थित पेट्रोल पंप से बाइक में पेट्रोल भरवाकर घर लौट रहे युवक की चाकुओं से गोदकर निर्मम हत्या कर दी गई। हत्यारे वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए है।

युवक की हत्या के पीछे कारण क्या रहे, फ़िलहाल यह स्थिति तो स्पष्ट नहीं हो पाई है, लेकिन पुलिस हत्या का कारण पुरानी रंजिश या लूट को मानकर जांच को आगे बढ़ा रही है। पुलिस मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए गहनता से जांच कर रही है और अब तक 14 लोगों को हिरासत में लिया गया है। वहीं पुलिस ने चार टीमें यूपी की तरफ भी भेजी हैं।

जानकारी के अनुसार विकासनगर-देहरादून हाईवे पर तहसील के बीच स्थित पेट्रोल पंप से 28 साल का यूनुस पुत्र जरीफ मूल निवासी नियामकपुर जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश मंगलवार की रात करीब सवा दस बजे पेट्रोल भरवाकर लौट रहा था। इसी बीच जैसे ही वह पेट्रोल पंप से बाहर निकला, तभी अचानक यूनुस पर कुछ लोगों ने चाकूओं से हमला कर दिया।

युवक जोर-जोर से चिल्लाने के साथ ही अपना बचाव कर रहा था, लेकिन तभी हमलावरों ने युवक पर ताबड़तोड हमले करने शुरू कर दिए। बदमाशों ने युवक की छाती और पेट को चाकुओं से गोद डाला। इससे युवक लहूलुहान होकर सड़क पर गिर गया। युवक की चीख पुकार सुनकर पेट्रोल पंप के कर्मचारी और स्थानीय लोग भी मौके पर पहुंच गए। लोगों ने तुरंत हरबर्टपुर पुलिस चौकी और कोतववाली पुलिस को सूचना दी।

मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को लेहमन अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। युनूस की पांवटा साहिब में ड्राईक्लीनर्स की दुकान है। यूनुस पिछले पंद्रह वर्षों से अपने मामा के घर टिमली विकासनगर में रहता था, जहां वह अपना मकान बना रहा था। मौके पर पहुंचे सीओ विकासनगर वीडी उनियाल, कोतवाल प्रदीप बिष्ट ने जांच की। बुधवार को शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया।

उधर सीओ वीडी उनियाल ने बताया कि हत्या के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल पा रहा है, लेकिन पुलिस 2 बिंदुओं पर काम कर रही है, जिसमें पहला कारण लूट और दूसरा कारण पुरानी रंजिश होने की पूरी आशंका है। उन्होंने बताया कि हत्या के आरोपियों की तलाश की जा रही है। संदिग्धों की भी धरपकड़ की जा रही है।

Written by

नाहन में पुलिस कर्मचारियों के व्यवहार पर जांच के आदेश, 4 प्रदर्शनकारियों पर केस दर्ज

नाहन में पुलिस कर्मचारियों के व्यवहार पर जांच के आदेश, 4 प्रदर्शनकारियों पर केस दर्ज

मनाली से 60 वर्षीय बुजुर्ग लापता, परिजनों ने सोशल मीडिया के माध्यम से भी मांगी ढूंढने में मदद

मनाली से 60 वर्षीय बुजुर्ग लापता, परिजनों ने सोशल मीडिया के माध्यम से भी मांगी ढूंढने में मदद