देवभूमि शर्मसार : पहले किया नाबालिग को किडनैप फिर किया दुष्कर्म! आरोपी की तलाश में पुलिस
हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के कुमारसैन थाना क्षेत्र में 17 वर्षीय नाबालिग का अपहरण कर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है।
जानकारी के मुताबिक पीड़िता ने आरोप लगाया है कि, उन्ही ने इलाके के ही एक 28 वर्षीय युवक ने पहले उसका अपहरण किया और फिर यौन शोषण करने के बाद जान से मारने की धमकी दी है।
पुलिस को दी शिकायत के मुताबिक 15 दिसंबर 2024 को आरोपी उसे एक टैक्सी में बहला-फुसलाकर अपने घर ले गया, और वहां उसने 24 फरवरी 2025 तक उसे बंधक बनाकर रखा और जबरन शारीरिक संबंध बनाए।
24 फरवरी की सुबह पीड़िता किसी तरह अपनी जान बचा कर अपने घर पहुंची, इसके बाद आरोपी अपने परिवार के साथ पीड़िता के घर आया और उसके और उसकी माँ के साथ मारपीट और हाथापाई की।
पीड़िता की शिकायत पर कुमारसेन पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 137(2), 64, 351(2) और 4 पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।