in

दोनों भाई घर से धाम खाने निकले थे, फिर हुआ ऐसा कि नदी में तैरते मिले शव

दोनों भाई घर से धाम खाने निकले थे, फिर हुआ ऐसा कि नदी में तैरते मिले शव

दोनों भाई घर से धाम खाने निकले थे, फिर हुआ ऐसा कि नदी में तैरते मिले शव

हिमाचल प्रदेश के ज्वालामुखी के समीप कालेश्वर में एक दर्दनाक हादसा पेश आया है। हादसे में दो युवकों की मौत हो गई।

पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनों भाई घर से अन्य गांव में धाम खाने निकले थे, जिनमें उनके साथ कुछ अन्य साथी भी थे। कालेश्वर पहुंचने पर अन्य साथियों के इंतजार के दौरान वह ब्यास नदी में नहाने उतर गए व नदी में डूब गए।

हादसे का पता उस समय चला जब अन्य साथी वहां पर पहुंचे तो उन्होंने दोनों को ब्यास नदी के तट पर बेसुध तैरता पाया व तुरंत इसकी जानकारी दोनों के परिजनों को दी।

Bhushan Jewellers Nov

हादसे की सूचना मिलने पर रोहित कुमार के पिता घटनास्थल पर पहुंचे व स्थानीय लोगों के सहयोग से दोनों भाइयों को नदी के बाहर निकाला लेकिन तब तक दोनों की मृत्यु हो चुकी थी।

हादसे की सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंचे सिहोरपाईं पंचायत के उपप्रधान सोनी कुमार ने बताया कि अमित कुमार 12वीं कक्षा तक पढ़ाई कर चुका था जबकि रोहित कुमार ने हाल ही में 12वीं कक्षा की परीक्षा दी थी।

एसडीएम मनोज ठाकुर ने बताया कि राजस्व अधिकारियों को तुरंत मौके की रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं। डीएसपी चन्द्रपाल सिंह ने बताया कि पुलिस ने धारा 174 के तहत मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ताकि मौत के कारणों का पता चल सके।

उधर, गांव के 2 नवयुवकों की दर्दनाक मौत के बाद सिहोरपाईं पंचायत में सन्नाटा पसर गया है और हर कोई अचानक हुए इस दर्दनाक हादसे से गमगीन हो गया है। स्थानीय विधायक रमेश धवाला ने भी युवाओं की दर्दनाक मौत पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना प्रकट की है।

Written by Newsghat Desk

श्री रेणुका झील में फिर से शुरू होगी बोटिंग, इस वजह से बंद हुई थी बोटिंग

श्री रेणुका झील में फिर से शुरू होगी बोटिंग, इस वजह से बंद हुई थी बोटिंग

हिमाचल में पुलिस के जवान ने उठाया ये कदम…

हिमाचल में पुलिस के जवान ने उठाया ये कदम…