in

दोस्ती में धोखा: हिमाचल में युवक ने दोस्त की बाइक, मोबाइल और नकदी उड़ाई

दोस्ती में धोखा: हिमाचल में युवक ने दोस्त की बाइक, मोबाइल और नकदी उड़ाई

दोस्ती में धोखा: हिमाचल में युवक ने दोस्त की बाइक, मोबाइल और नकदी उड़ाई

दोस्ती में धोखा: हिमाचल में युवक ने दोस्त की बाइक, मोबाइल और नकदी उड़ाई

शिमला: हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के सुन्नी इलाके से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक युवक को उसके ही भरोसेमंद दोस्त ने धोखा दे दिया।

मूल रूप से पंजाब के गढ़शंकर निवासी गुरमीत सिंह ने सुन्नी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है। गुरमीत जुब्बड़ में किराए के कमरे में रहता है और टाइल लगाने का काम करता है।

उसके साथ सतवंत सिंह नामक युवक भी रहता था, जो पंजाब के नवांशहर का रहने वाला है। दोनों एक ही कमरे में रहते और साथ काम करते थे।

Bhushan Jewellers 2025

गुरमीत के मुताबिक, 28 मई की रात उसने अपनी नई बाइक कमरे के बाहर खड़ी की थी। चाबी, मोबाइल और 10,000 रुपये नकद उसने तकिए के पास रखे थे।

सुबह करीब 5 बजे जब उसकी नींद खुली, तो वह हैरान रह गया। नकदी, मोबाइल और बाइक की चाबी गायब थी। साथ ही उसका दोस्त सतवंत भी कमरे में नहीं था।

कमरे से बाहर निकलते ही गुरमीत ने देखा कि बाइक भी गायब है। वह तुरंत सतवंत और बाइक की तलाश में निकल पड़ा।

आसपास के इलाकों में तलाश करने के बाद भी जब कोई जानकारी नहीं मिली, तो गुरमीत ने पुलिस से संपर्क किया।

सुन्नी पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए सतवंत सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

पुलिस अब आरोपी की तलाश में जुटी है। स्थानीय लोगों से भी पूछताछ की जा रही है।

यह मामला दोस्ती और भरोसे के नाम पर धोखे की एक गंभीर मिसाल बन गया है। पुलिस जल्द ही आरोपी को पकड़ने की उम्मीद जता रही है।

 

Written by Newsghat Desk

देवभूमि में शर्मनाक वारदात: बहू से दुष्कर्म के आरोप में ससुर गिरफ्तार, कोर्ट ने भेजा रिमांड पर

देवभूमि में शर्मनाक वारदात: बहू से दुष्कर्म के आरोप में ससुर गिरफ्तार, कोर्ट ने भेजा रिमांड पर

दर्दनाक! यमुना नदी में नहाते वक्त डूबा युवक, मौके पर ही हुई मौत

दर्दनाक! यमुना नदी में नहाते वक्त डूबा युवक, मौके पर ही हुई मौत