Fair deal
Dr Naveen
in

द स्कॉलर्स’ होम स्कूल के विद्यार्थियों ने बढ़ाया मान, एस.डी.एम. ने किया सम्मानित….

द स्कॉलर्स’ होम स्कूल के विद्यार्थियों ने बढ़ाया मान, एस.डी.एम. ने किया सम्मानित….

द स्कॉलर्स’ होम स्कूल के विद्यार्थियों ने बढ़ाया मान, एस.डी.एम. ने किया सम्मानित….
Shubham Electronics
Diwali 01

द स्कॉलर्स’ होम स्कूल के विद्यार्थियों ने बढ़ाया मान, एस.डी.एम. ने किया सम्मानित….

पांवटा साहिब: द स्कॉलर्स’ होम स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय स्तर पर शानदार प्रदर्शन कर स्वर्ण पदक जीते। इस उपलब्धि से न केवल स्कूल बल्कि पूरे हिमाचल का नाम रोशन हुआ है।

Shri Ram

15 अगस्त को परेड ग्राउंड में उपमंडल अधिकारी गुजिंत सिंह चीमा ने इन होनहार विद्यार्थियों को सम्मानित किया। सम्मान समारोह में छात्रों के साथ उनके कोच भी मौजूद रहे।

सम्मानित विद्यार्थियों में इशिका कश्यप, वैष्णवी कश्यप, चक्षु और तनवीर सिंह शामिल रहे। सभी ने अपने दमदार खेल कौशल से जीत दर्ज की।

इस अवसर पर कोच सुधीर कुमार को भी सम्मानित किया गया। उन्होंने खेलो इंडिया प्रतियोगिता में हिमाचल की रग्बी टीम को स्वर्ण पदक दिलाने में अहम भूमिका निभाई।

प्रधानाचार्य अभिषेक शर्मा ने बताया कि स्कूल के हपकीडो कोच अमित कुमार के निर्देशन में छात्रों ने हपकीडो कोरियन मार्शल आर्ट्स की राष्ट्रीय प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन किया।

Diwali 02

विद्यालय के खिलाड़ियों ने कुल 11 पदक जीते। इसमें स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक शामिल रहे। यह उपलब्धि हिमाचल के लिए गौरव का क्षण है।

Diwali 03
Diwali 03

प्रधानाचार्य ने छात्रों की मेहनत और समर्पण की सराहना की। उन्होंने कहा कि यह सफलता लगातार अभ्यास और अनुशासन का परिणाम है।

JPERC 2025

विद्यालय निदेशक डॉ. नरेंद्र पाल सिंह नारंग और निदेशक गुरमीत कौर नारंग ने भी छात्रों और कोचों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह सफलता कड़ी मेहनत और सही मार्गदर्शन की मिसाल है।

उन्होंने उम्मीद जताई कि आने वाले समय में विद्यार्थी और भी बेहतर प्रदर्शन कर हिमाचल और देश का नाम ऊंचा करेंगे।

परेड ग्राउंड में हुआ यह सम्मान समारोह छात्रों और अभिभावकों के लिए यादगार बन गया। स्थानीय लोगों ने भी विद्यार्थियों की उपलब्धि पर खुशी जताई।

इस जीत ने जहां छात्रों का आत्मविश्वास बढ़ाया है, वहीं स्कूल की पहचान भी राष्ट्रीय स्तर पर मजबूत हुई है।

द स्कॉलर्स’ होम स्कूल ने एक बार फिर यह साबित किया है कि मेहनत और लगन से किसी भी लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है।

 

Written by Newsghat Desk

Achievement: हिमाचल की बेटी मीनाक्षी का नीट पीजी में शानदार प्रदर्शन! देशभर में पाया 269वां रैंक

Achievement: हिमाचल की बेटी मीनाक्षी का नीट पीजी में शानदार प्रदर्शन! देशभर में पाया 269वां रैंक

Heavy Rain: भारी बारिश से ताश के पतों की तरह ढहा चार मंजिला मकान! 4 मकानों को भी खतरा

Heavy Rain: भारी बारिश से ताश के पतों की तरह ढहा चार मंजिला मकान! 4 मकानों को भी खतरा