धौलाकुआं में विद्युत बोर्ड और एसडीओ के खिलाफ जोरदार नारेबाजी, ग्रामीणों के किया घेराव….
विद्युत उपमंडल धौलाकुआं एसडीओ कार्यालय घेराव जोरदार नारेबाजी की। इस दौरान ग्रामीणों ने विद्युत बोर्ड और एसडीओ के खिलाफ नारे लगाए।
इस मौके पर ग्रामीण मोहन सिंह, सुखराम, सुरेंद्र, नरेश कुमार, ओमप्रकाश, गुरमेल, शिक्षा देवी, तरसेम, सहजोर सिंह, श्यामा देवी आदि ने बताया कि सैनवाला में करंट से दो पशुओं की मौत हो गई।
ग्रामीणों का कहना है कि एक हफ्ते में यह तीसरी घटना है जिसमें कई घरों के पंखे कूलर टीवी फ्रिज गीजर आदि उपकरण जल गए। 24 घंटे बीत जाने के बाद भी विद्युत उपमंडल धौलाकुआं का कोई अधिकारी मृत पशुओं को देखने मौके पर नहीं पहुंचा। उन्होंने कहा कि जल्द ही ग्रामीण इस बारे में ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी से मिलेंगे।
बता दे सैनवाला में करंट से विद्युत करंट से दो पशु मौत का शिकार हो गए टोकियों में भी गौशाला के पास लोगों के विद्युत उपकरण जलकर राख हो गए थे। जिसके चलते ग्रामीणों में गुस्सा है।