in ,

नगर परिषद डीजल भ्रष्टाचार मामला! विकासात्मक योजनाओं तक सिमटा निदेशक का दौरा

नगर परिषद डीजल भ्रष्टाचार मामला! विकासात्मक योजनाओं तक सिमटा निदेशक का दौरा

नगर परिषद डीजल भ्रष्टाचार मामला! विकासात्मक योजनाओं तक सिमटा निदेशक का दौरा

-नाहन पहुंचे निदेशक मनमोहन शर्मा के समक्ष पार्षदों ने रखी समस्याएं

-विधायक बिंदल भी रहे मौजूद, बैठक में रखे गए कई अहम मुद्दे

Bhushan Jewellers Nov

निदेशक हिमाचल प्रदेश शहरी निकाय मनमोहन शर्मा शनिवार को जिला मुख्यालय नाहन पहुंचे। यहां पहुंचने पर नगर परिषद अध्यक्ष श्यामा पुंडीर सहित पार्षदों व स्टाफ ने उनका स्वागत किया। इस बीच नाहन के विधायक डा. राजीव बिंदल भी विशेष रूप से मौजूद रहे।

दरअसल नगर परिषद टाउन हाल में इस बीच आयोजित बैठक में ऐतिहासिक शहर नाहन के विकास को लेकर पार्षदों ने कई अहम मुद्दे निदेशक के समक्ष रखे। सूत्रों के मुताबिक बैठक के दौरान नाहन नगर परिषद में कंडम वाहनों में लाखों रूपए के डीजल भ्रष्टाचार मामले को एक पार्षद द्वारा निदेशक के समक्ष उठाया भी गया, जिस पर निदेशक ने कहा कि मामले को लेकर जांच चल रही है। बैठक के उपरांत मीडिया से भी विधायक डा. राजीव बिंदल ही रूबरू हुए।

मीडिया से बातचीत करते हुए विधायक बिंदल ने कहा कि बैठक में निदेशक शहरी निकाय के समक्ष शहर के विकास व सौंदर्यीकरण को लेकर कई मुद्दे रख गए हैं, जिनके लिए धन की आवश्यकता है। साथ ही कूड़ा कचरा निस्तारण और उसकी व्यवस्था को सुचारु रखने की भी बात रखी है। साथ ही सामुदायिक शौचालय बनाने का भी मुद्दा रखा गया। बिंदल ने कहा कि बैठक में सभी पार्षद और चेयरमैन और वाईस चेयरमैन ने अपनी-अपनी समस्याएं डायरेक्टर के समक्ष रखी है।

बता दें कि हाल ही में कुछ समय पहले नाहन नगर परिषद में सालों से कंडम हो चुके खड़े वाहनों में डीजल भरवाने के नाम पर भ्रष्टाचार का मामला उजागर हुआ था। लिहाजा कयास लगाए जा रहे थे कि इस भ्रष्टाचार मामले में जांच आगे बढ़ाई जा रही है, लेकिन यहां ऐसा होता कुछ दिखाई नहीं दिया। निदेशक का दौरा केवल विकासात्मक योजनाओं तक ही सिमटकर रह गया।

Written by

आजादी का अमृत महोत्सव: फिट इंडिया रन के तहत दौड़े सैंकड़ों युवा

आजादी का अमृत महोत्सव: फिट इंडिया रन के तहत दौड़े सैंकड़ों युवा

हिमाचलवासियों इन शातिर महिलाओं से रहना सावधान! पलक झपकते ही कर जाती हैं ये काम

हिमाचलवासियों इन शातिर महिलाओं से रहना सावधान! पलक झपकते ही कर जाती हैं ये काम