in

नगर परिषद पांवटा साहिब ने विकास के क्षेत्र में किया कीर्तिमान कायम : निर्मल कौर

नगर परिषद पांवटा साहिब ने विकास के क्षेत्र में किया कीर्तिमान कायम : निर्मल कौर

नगर परिषद पांवटा साहिब की अध्यक्षा निर्मल कौर ने कहा कि मुख्यमन्त्री हिप्र के पांवटा साहिब अगमन पर नगर परिषद क्षेत्र में हर वार्ड में एक- एक पार्क और विकसित करने करने व वार्ड 7 में बास्केट बाल कोट के निमार्ण की नींव पत्थर रखा जाएगा।

जिसके लिए नगर परिषद पांवटा साहिब मुख्यमन्त्री व बहुउद्देश्य परियोजना एवं ऊर्जा मन्त्री हिप्र का तहदिल से धन्यावाद करती है।

BKD School
BKD School

उन्होंने नगर परिषद सभागार में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि नगर परिषद के अथक प्रयासों व शहर में सफाई व्यवस्था को मध्य नजर रखते हुए नगर परिषद पांवटा साहिब को इम्पिक साईड में कुडे को पृथ्क करने के लिए 1 करोड की मशीन खरीद करने के लिए प्राप्त हो चुकी है। इस मशीन को दो माह के अन्दर डम्पिंग साईड में लगा दी जाएगी।

नप अध्यक्षा ने बताया कि नगर पालिका परिषद पाँवटा साहिब द्वारा जब से नई कमेटी का गठन हुआ है तब से लगभग 9 करोड़ 50 लाख विकासात्मक कार्य हर वार्ड के कार्य के टेन्डर लगा दिये गये है। जो कि लगभग सभी कार्य प्रगती पर है। इसके साथ ही नगर परिषद पांवटा साहिब द्वारा श्री गुरू गोविन्द सिंह पार्क को विकसित करके लगभग 25 लाख खर्च करके विकसित कर दिया गया है।

नगर पालिका परिषद पांवटा साहिब द्वारा नगर परिषद के सभी 13 वार्डो में एक एक पार्क विकसित करने के लिए टैन्डर प्रक्रिया पूर्ण करने के उपरान्त प्रदेश के बहुउद्देश्य परियोजना एवं ऊर्जा मन्त्री हिप्र के द्वारा नींव पत्थर रखा दिया गया।

व्हाट्सएप पर न्यूज़ घाट समाचार समूह से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक को क्लिक करें।

उन्होंने बताया कि नगर परिषद क्षेत्र में सफाई व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के लिए काफी प्रयास किये गये जिसके फलस्वरूप नगर पालिका परिषद पांवटा साहिब स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत किये गये सर्वे अनुसार देश में 25 हजार से 50 हजार जनसंख्या वाले में 107वा रैंक प्राप्त किया व प्रदेश में तीसरा स्थान प्राप्त किया है जो कि नगर परिषद पोष्टा साहिब की जन्ता के लिए अपने आप को गौरवान्वित करता है। वर्ष 2021 के सर्वे में पाँवटा साहिब का 188वा रैंक था।

उन्होंने कहा कि नगर पालिका परिषद पांवटा साहिब के वार्ड न-5 व वार्ड न-7 के बीच पड़ने वाले गन्दे नाले की भूमि अधिग्रहण व नाले को कवर करने लिए बहुउद्देश्य परियोजना एवं ऊर्जा मन्त्री हिप्र सरकार के अथक प्रयासो से 4 करोड़ 2 लाख रू० की राशि नगर परिषद पांवटा साहिब को प्राप्त होने के लिए मुख्यमन्त्री का भी धन्यवाद करती हैं। इस मौके पर उनके साथ नगर परिषद उपाध्यक्ष ओपी कटारिया, पार्षद सीमा देवी, दीपा शर्मा आदि मौजूद थे।

व्हाट्सएप पर न्यूज़ घाट समाचार समूह से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक को क्लिक करें।

Written by Newsghat Desk

Good Banking: कितने बैंकों में रख सकते हैं सेविंग अकाउंट, नही जानते हो तो हो जाएगा बड़ा नुकसान, जानें क्या कहते हैं RBI के नियम

Good Banking: कितने बैंकों में रख सकते हैं सेविंग अकाउंट, नही जानते हो तो हो जाएगा बड़ा नुकसान, जानें क्या कहते हैं RBI के नियम

हिमाचल पुलिस के हुनरबाज हार्मोनी ऑफ द पाईंस ने बांधा समां, दिलीप सिरमौरी ने कसे तंज