नवजोत सिंह सिद्धू पर दर्ज हुआ मामला, दिया था विवादित बयान…
चंडीगढ़ पुलिस ने दर्ज कराई आपत्ति….
अपने गैर जिम्मेदाराना बयानों की वजह से विवादों में घिरे रहने वाले नवजोत सिंह सिद्धू की मुश्किलें अब बढ़ती हुई नजर आ रही हैं क्योंकि उनके द्वारा दिये गए एक विवादित बयान के बाद पुलिस ने उनके खिलाफ केस दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही प्रारम्भ कर दी है।
थानेदार की पैंट गीली होने की कही थी बात…
आपको बता दें कि कुछ समय पूर्व नवजोत सिंह सिद्धू ने अपने एक उद्बोधन के दौरान विधायक नवतेज चीमा के कंधे पर हाथ रख कर कहा कि अगर यह विधायक चिल्ला दे तो थानेदार की पैंट गीली हो जाती है।
सिद्धू के इसी बयान ने तेजी पकड़ी और पुलिस ने आपत्ति जताते हुये मामला दर्ज कर लिया है।
चंडीगढ़ पुलिस ने दर्ज कराई आपत्ति….
प्राप्त सूचना के मुताबिक उक्त बयान सुल्तानपुर लोधी में आयोजित एक मंच पर दिया गया, जिसमे सिद्धू ने पुलिस कर्मियों का खुलकर मजाक उड़ाया यह बात छत्तीसगढ़ पुलिस के हलक से नीचे नहीं उतरी और पुलिस ने आपत्ति दर्ज करवा दी।
इससे पहले भी सिद्धू उड़ा चुके हैं मजाक….
गौरतलब है कि यह पहली बार नहीं है जब नवजोत सिंह सिद्धू ने पुलिस का मजाक बनाया है, इससे पहले भी एक रैली में उन्होंने एक विधायक की तरफ संकेत करते हुए कहा था कि अगर यह विधायक धक्का मार दें तो थानेदार की पैंट गीली हो जाये, बाद में सिद्धू ने बयान जारी करते हुए कहा था कि यह एक मजाक था और मामला ठंडे बस्ते में चला गया था पर इस बार मामले ने तूल पकड़ा और कार्यवाही की प्रक्रिया शुरू हो गयी है।