Fair deal
Dr Naveen
in ,

नवजोत सिंह सिद्धू पर दर्ज हुआ मामला, दिया था विवादित बयान…

नवजोत सिंह सिद्धू पर दर्ज हुआ मामला, दिया था विवादित बयान…
Shubham Electronics
Diwali 01

नवजोत सिंह सिद्धू पर दर्ज हुआ मामला, दिया था विवादित बयान…

चंडीगढ़ पुलिस ने दर्ज कराई आपत्ति….

अपने गैर जिम्मेदाराना बयानों की वजह से विवादों में घिरे रहने वाले नवजोत सिंह सिद्धू की मुश्किलें अब बढ़ती हुई नजर आ रही हैं क्योंकि उनके द्वारा दिये गए एक विवादित बयान के बाद पुलिस ने उनके खिलाफ केस दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही प्रारम्भ कर दी है।

Shri Ram

थानेदार की पैंट गीली होने की कही थी बात…

आपको बता दें कि कुछ समय पूर्व नवजोत सिंह सिद्धू ने अपने एक उद्बोधन के दौरान विधायक नवतेज चीमा के कंधे पर हाथ रख कर कहा कि अगर यह विधायक चिल्ला दे तो थानेदार की पैंट गीली हो जाती है।
सिद्धू के इसी बयान ने तेजी पकड़ी और पुलिस ने आपत्ति जताते हुये मामला दर्ज कर लिया है।

चंडीगढ़ पुलिस ने दर्ज कराई आपत्ति….

प्राप्त सूचना के मुताबिक उक्त बयान सुल्तानपुर लोधी में आयोजित एक मंच पर दिया गया, जिसमे सिद्धू ने पुलिस कर्मियों का खुलकर मजाक उड़ाया यह बात छत्तीसगढ़ पुलिस के हलक से नीचे नहीं उतरी और पुलिस ने आपत्ति दर्ज करवा दी।

JPERC 2025
Diwali 02

इससे पहले भी सिद्धू उड़ा चुके हैं मजाक….

Diwali 03
Diwali 03

गौरतलब है कि यह पहली बार नहीं है जब नवजोत सिंह सिद्धू ने पुलिस का मजाक बनाया है, इससे पहले भी एक रैली में उन्होंने एक विधायक की तरफ संकेत करते हुए कहा था कि अगर यह विधायक धक्का मार दें तो थानेदार की पैंट गीली हो जाये, बाद में सिद्धू ने बयान जारी करते हुए कहा था कि यह एक मजाक था और मामला ठंडे बस्ते में चला गया था पर इस बार मामले ने तूल पकड़ा और कार्यवाही की प्रक्रिया शुरू हो गयी है।

Written by Newsghat Desk

इस Amazon Year End Sales पर फायदा ही फायदा

इस Amazon Year End Sales पर फायदा ही फायदा

वकील ने किया महिला से दुष्कर्म, साथियों से भी करवाया चीरहरण…

वकील ने किया महिला से दुष्कर्म, साथियों से भी करवाया चीरहरण…