in

नारग देवथल के नौरा गांव के समीप निजी बस खाई में गिरने से बाल बाल बची

नारग देवथल के नौरा गांव के समीप निजी बस खाई में गिरने से बाल बाल बची

नारग देवथल के नौरा गांव के समीप निजी बस खाई में गिरने से बाल बाल बची

बस में करीब 30 सवारियां थी सवार, जिन्हें कोई नुकसान नहीं पहुंचा, बस नारग से जा रही थी सोलन

ओचघाट- नारग मार्ग पर आज एक बड़ा बस हादसा होने से बाल बाल बचा। नारग देवथल के नौरा गांव के समीप निजी बस खाई में गिरने से बच गई।

बताया कि निजी बस स्काई लाइन जिसका रुट कोट से सोलन है आज सुबह करीब पौने दस बजे देवथल से करीब एक किमी पहले नोरा स्कूल के पास गहरी खाई में गिरने बची। बस के टायर सड़क से बाहर निकल गए जिससे बस सड़क किनारे लटक गई। उन्होंने बताया कि बस में करीब 30 सवारियां थी जिन्हें कोई नुकसान नहीं पहुंचा। बस नारग से सोलन जा रही थी।

Indian Public school

यह हादसा उस समय होने से बचा जब बस दूसरी ओर से आ रही गाड़ी को साइड दे रही थी। सड़क का किनारा धसने से बस का अगला टायर नीचे धस कर बाहर निकल गया। जिससे बस गहरी खाई ने गिरने से बाल बाल बची। हालांकि बस को जेसीबी मशीन की मदद से सुरक्षित निकाल लिया गया है।

Bhushan Jewellers 2025

बताया जा रहा है कि सड़क ख़राब होने के कारण यह हादसा हुआ है। गौरतलब है कि सड़क में जगह- जगह गड्ढे पड़े है। निजी स्काई लाइन बस (HP 64 1225) कोट से सोलन वाया ओचघाट होते हुए आ रही थी। गनीमत यह रही कि किसी भी तरह का जानी नुकसान नहीं हुआ।

Written by newsghat

CM जयराम ठाकुर आएंगे पच्छाद! तैयारियों को लेकर BJP ने की बैठक

CM जयराम ठाकुर आएंगे पच्छाद! तैयारियों को लेकर BJP ने की बैठक

बेरहमी से पिटाई के आरोपी भाजयुमो नेता पर कारवाई की तलवार

बेरहमी से पिटाई के आरोपी भाजयुमो नेता पर कारवाई की तलवार