नाहन दोसड़का पर पुलिस विभाग ने ऐसे मनाया सड़क सुरक्षा सप्ताह, चालकों का स्वास्थ्य भी जांचा
6 से 15 दिसंबर तक प्रदेश भर में मनाया जा रहा सड़क सुरक्षा सप्ताह
नाहन से तीन किलोमीटर दूर नेशनल हाइवे-7 पर दोसड़का क्षेत्र में सुड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत पुलिस विभाग के सहयोग से रोड सेफ्टी क्लब पुलिस स्टेशन नाहन द्वारा एक स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया।
यह जानकारी देते हुए रोड सेफ्टी क्लब के अध्यक्ष विशाल तोमर ने बताया कि 6 से 15 दिसंबर तक सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत जिला भर में विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया जा रहा है, ताकि सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके।
उन्होंने सभी वाहन चालकों से यातायात नियमों की पालना का आग्रह भी किया है। उन्होंने बताया कि इस शिविर में चालकों की आंखों, बीपी व शूगर इत्यादि की भी जांच की गई। साथ-साथ यातायात नियमों बारे भी जागरूक किया गया।